Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi HC ने पूछा, बिना क्लासरूम कैसे चल सकता है स्कूल; ASI और MCD के अधिकारी कैसे कर रहे काम

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने कक्षाओं के बिना स्कूल चलाने की अनुमति देने पर हैरानी जताई। कोर्ट ने पूछा कि बिना क्लासरूम के स्कूल कैसे चल सकता है जहाँ केवल शौचालय और पेयजल की सुविधा है। याचिकाकर्ताओं ने बताया कि एमसीडी द्वारा संचालित स्कूल में कक्षाओं को छोड़कर मरम्मत की अनुमति दी गई है। अदालत ने एएसआई के निर्णय पर भी सवाल उठाया।

    Hero Image
    याचिकाकर्ताओं ने यह भी बताया कि स्कूल की दीवार सूफी संत यूसुफ कत्तल के मकबरे से मिलती है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कक्षाओं को छोड़कर कुछ सुविधाओं की मरम्मत और नवीनीकरण की दिल्ली नगर निगम द्वारा अनुमति देने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने हैरानी जताई है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि क्लासरूम के बगैर केवल चारदीवारी, शौचालय और पेयजल की सुविधा के साथ स्कूल कैसे चल सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में एक मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि अगर स्कूल को चलाना है, तो उसे उक्त सुविधाओं के अलावा कक्षाओं की भी आवश्यकता होगी।

    अदालत ने उक्त टिप्पणी तब की जब याचिकाकर्ताओं की तरफ से सूचित किया गया कि खिड़की गांव स्थित एमसीडी द्वारा संचालित एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षाओं को छोड़कर सुविधाओं के मरम्मत व नवीनीकरण की अनुमति दे दी गई है।

    याचिकाकर्ताओं ने यह भी बताया कि स्कूल की दीवार सूफी संत यूसुफ कत्तल के मकबरे से मिलती है।

    कक्षाओं को छोड़कर कुछ सुविधाओं की मरम्मत की अनुमति देने के एएसआई के निर्णय पर अदालत ने हैरानी जताते हुए कहा कि समझ से परे है कि एएसआई और एमसीडी के अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं।

    अदालत ने कहा कि छह महीने में आदेश का अनुपालन करने संबंधी अदालत के आदेश का एक साल बाद भी अनुपालन नहीं हो पाया।

    यह भी पढ़ें- 'सुनवाई के दौरान किसी व्यक्ति को तलब कर सकती कोर्ट', सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पर कार्यवाही को लेकर कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner