Batla House Encounter Case: शहजाद अहमद को भेजा जाएगा सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली HC ने दिया निर्देश
Batla House Encounter Case दिल्ली हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में दोषी शहजाद अहमद को GTB अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। दरअसल स्थानांतरण की मांग करते हुए एक आवेदन दिया गया था।

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली हाई कोर्ट ने बाटला हाउस मुठभेड़ मामले (Batla House Encounter Case) में सोमवार को संबंधित अधिकारियों को दोषी शहजाद अहमद (Shahzad Ahmed) को जीटीबी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि स्थानांतरित के लिए एक आवेदन दिया गया था जिसमें कहा गया था कि वह पिछले 18 दिनों से अस्पताल में है, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ रही है।
Delhi HC directs relevant authorities to transfer the convict in Batla House encounter case, Shahzad Ahmed from GTB hospital to Safdarjung hospital. An application seeking transfer moved stating that he has been in the hospital for last 18 days but his condition is deteriorating.
— ANI (@ANI) December 26, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।