Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Delhi Half Marathon 2020: एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन शुरू, सुबह 10 बजे तक इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 07:45 AM (IST)

    Airtel Delhi Half Marathon 2020 मैराथन वाले रास्तों पर दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से रविवार सुबह 630 बजे से ही 10 बजे तक के लिए कुछ रास्तों को बंद ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह दौड़ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हो रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Airtel Delhi Half Marathon 2020: एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन  रविवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, यह दौड़ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हो रही है। इसमें आम युवा से लेकर लेकर 80 मशहूर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय धावक हिस्सा ले रहे हैं। मैराथन सुबह 7 बजे से शुरू हुई है, जो 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग स्पर्धा हो रही है। दोनों में 40-40 धावक शामिल हैं। वही, मैराथन वाले रास्तों पर दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से रविवार सुबह 6:30 बजे से ही 10 बजे तक के लिए कुछ रास्तों को बंद गया है व कुछ पर डायवर्जन किया गया है। बता दें कि एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के दौरान दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेस्क 249 है। वहीं, न्यूनतम तापमान 9 तो अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रास्ते हैं बंद

    दिल्ली यातायात विभाग (Delhi Traffic Police issues advisory) के मुताबिक, एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के चलते रविवार सुबह 6:30 बजे से 10 बजे के बीच भीष्म पितामाह मार्ग, लोधी रोड, संसद मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग से राजपथ, राजपथ, पुराना किला रोड, शाहजहां रोड, तिलक मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग, रेड क्रॉस रोड, सी हेक्सागन इंडिया गेट, जनपथ, राजेंद्र प्रसाद रोड, मान सिंह रोड, शेरशाह रोड और पंडारा रोड बंद है।

    इन रास्तों से जाएं

    दिल्ली पुलिस यातायात विभाग के अनुसार, एयरपोर्ट और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मैराथन के समय सुबह 6:30 से 10 बजे के बीच उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग एयरपोर्ट जाने के लिए कश्मीरी गेट आइएसबीटी से तीस हजारी बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड और रिज रोड होते हुए धौला कुआं होते हुए एयरपोर्ट जा सकेंगे। वहीं पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से एयरपोर्ट जाने के लिए सराय काले खां से बारापुला रोड से रिंग रोड वहां से धौला कुआं होते हुए एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।

    वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहन चालक सराय काले खां से बारापुला रोड होते हुए आइएनए पहुंचकर रिंग रोड से धौला कुआं, रिज रोड, वंदेमातरम मार्ग, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो