Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Alert: हाफ मैराथन के मद्देनजर पुलिस की एडवायजरी, रविवार को रूट डायवर्जन देखकर बनाएं सफर का प्लान

    By Jagran NewsEdited By: JP Yadav
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 02:53 PM (IST)

    Delhi Half Marathon 2022 देश की राजधानी दिल्ली में 2 साल के बाद हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 25000 लोगों के भाग लेने की बात कही जा रही है। दौड़ के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने कई रूटों पर डायवर्जन किया है।

    Hero Image
    दिल्ली में रविवार को कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा। फोटो प्रतीकात्मक

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi Traffic Alert: अगर आप 16 अक्टूबर (रविवार) को दिल्ली भ्रमण की सोच रहे हैं या फिर किसी काम से यहां आ रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल, हाफ मैराथन (Delhi Half Marathon) के चलते दिल्ली में रविवार को कई स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है, ऐसे में दिल्ली पुलिस के यातायात प्रतिबंधों को देखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं, वरना दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 हजार लोगों के भाग लेने का अनुमान

    दिल्ली पुलिस ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाने वाली हाफ मैराथन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रीय राजधानी में दो साल के अंतराल के बाद रविवार को प्रतिष्ठित हाफ मैराथन में 25,000 से अधिक प्रतिभागियों के आने की बात कही जा रही है। 

    सुबह 5:30 बजे पर शुरू होगी हाफ मैराथन (Half Marathon)

    दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 16 अक्टूबर को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें 25 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी कर कहा गया कि है कि मैराथन सुबह करीब 5:30 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी।

    कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन

    दिल्ली पुलिस के अलर्ट के मुताबिक, हाफ मैराथन के चलते रविवार को भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डा. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, केजी मार्ग, बाहरी और कनाट प्लेस आउटर सर्कल पर डायवर्जन रहेगा, क्योंकि यह दौड़ सुबह 10:00 बजे खत्म होगी।

    10 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

    अलर्ट के तहत इन मार्गों पर सुबह पांच बजे से 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। अरबिंदो मार्ग से लोधी रोड जंक्शन, मथुरा रोड से भैरों रोड जंक्शन, नीला गुंबद से क्यू प्वाइंट, राजेश पायलट मार्ग से अमृता शेरगिल मार्ग जंक्शन और मेहरचंद मार्केट रेड लाइट पर डायवर्ट किया जाएगा।

    Delhi Weather Update: अगले सप्ताह और गिरेगा तापमान, सुबह-शाम ज्यादा होगा ठंड का एहसास

    दिल्ली के 20 लाख छोटे कारोबारियों काे बड़ा लाभ देने की तैयारी में AAP सरकार, मिलेगी छूट