Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार ने नर्सिंग इंटर्न के स्टाईपेंड में बढ़ोतरी को दी मंजूरी, अभी तक प्रति माह मिलते थे महज 500 रुपये

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:50 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने नर्सिंग इेटर्न के स्टाईपेंड में लगभग 27 गुना की वृद्धि की है जिसके तहत मासिक स्टाईपेंड 500 रुपये से बढ़कर 13150 रुपये हो गया है। यह निर्णय दिल्ली सरकार के सभी नर्सिंग कॉलेजों पर लागू होगा और लगभग 180 छात्रों को लाभ मिलेगा। सरकार का कहना है कि इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

    Hero Image
    नर्सिंग इंटर्न को अभी तक महज 500 रुपये ही स्टाईपेंड मिलता था।

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने नर्सिंग इंटर्न के स्टाईपेंड में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। उनका स्टाईपेंड करीब 27 गुणा बढ़ा दिया गया है।

    दिल्ली सरकार का दावा है कि इस निर्णय से स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत युवाओं और प्रशिक्षुओं के बीच नया उत्साह और आत्मविश्वास पैदा होगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से चिकित्सा एवं नर्सिंग क्षेत्र को प्राथमिकता देती आई है और यह निर्णय उसी दिशा में एक ठोस कदम है। यह निर्णय दिल्ली सरकार के सभी तीनों नर्सिंग काॅलेजों पर लागू होगा।

    दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मेडिकल छात्रों की मासिक स्टाईपेंड 500 रुपये से बढ़ाकर 13,150 रुपये कर दिया गया है।

    यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी और सभी पात्र मेडिकल छात्रों पर उनकी इंटर्नशिप अवधि के दौरान लागू होगी। इस प्रकार नर्सिंग पेशेवरों के परिश्रम और सेवा को केंद्र सरकार द्वारा तय मानकों के अनुरूप मान्यता दी जाएगी।

    कैबिनेट ने 27 साल बाद मेडिकल छात्रों के स्टाईपेंड में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से जुड़े तीन नर्सिंग काॅलेजों के लगभग 180 नर्सिंग इंटर्न लाभांवित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के MCD स्कूलों में अब हर महीने इस दिन होगी PTM, शिक्षा समिति के चेयरमैन ने दी अहम जानकारी