दिल्ली के MCD स्कूलों में अब हर महीने इस दिन होगी PTM, शिक्षा समिति के चेयरमैन ने दी अहम जानकारी
दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में अब हर महीने पैरेंट-टीचर मीटिंग होगी। शिक्षा समिति के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि शिक्षा का स्तर सुधारने और स्कूलों की मरम्मत पर ध्यान दिया जाएगा। स्कूलों में साफ़ पानी और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे और वर्दी के पैसे सीधे बच्चों के खातों में भेजे जाएंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के शिक्षा समिति के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि निगम के स्कूलों में हर माह पीटीएम ( पैरेंट-टीचर मीटिंग) होगी। उन्होंने बताया कि एमसीडी की शिक्षा समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं।इसमें हर माह पहले शनिवार को पीटीएम कराने का निर्णय भी शामिल है। वर्मा ने बताया कि
शिक्षा के स्तर को उच्च बनाने तथा निगम स्कूलों की मरम्मत और रखरखाव से संबंधित विषयों पर विस्तार से बैठक में चर्चा की गई। इसमें अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल की मरम्मत और शौचालय व्यवस्था की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाए तथा कक्षाओं को नियमित रूप से स्वच्छ रखा जाए।
वर्मा ने कहा कि स्कूलों की सुरक्षा और स्वच्छता को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक स्कूल में कम से कम 3-4 सफाई कर्मचारी एवं सुरक्षा कर्मचारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। संबंधित फाइल शीघ्र चलाकर यह व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि छात्रों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वर्दी के पैसे बच्चों के खातों में तुरंत ट्रांसफर कर दिए जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।