Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली सरकार ने कांवड़ समितियों के लिए बढ़ा दी आवेदन की तिथि, यहां जानें सारा Latest Updates

    दिल्ली सरकार ने कांवड़ समितियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिन बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि कई समितियों के आवेदन समय पर जमा नहीं हो पाने के कारण यह फैसला लिया गया। रविवार को भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सिंगल विंडो सिस्टम से 72 घंटे के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।

    By V K Shukla Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:22 PM (IST)
    Hero Image
    पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तक थी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कांवड़ समितियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर अब 10 जुलाई कर दी है। अब कांवड़ समितियां रविवार को भी आवेदन जमा कर सकती हैं। सरकार का उद्देश्य है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें और यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर आवेदन न कर पाने वालों को राहत

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कई कांवड़ समितियां विभिन्न कारणों से अपना आवेदन समय पर जमा नहीं कर पाईं। इसे देखते हुए अंतिम तिथि को पांच दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि कोई भी समिति आवेदन से वंचित न रह जाए और सभी समितियों को उचित प्रशासनिक एवं वित्तीय सहयोग मिल सके। 

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी समितियों के आवेदन को प्राथमिकता से निपटाया जाए और किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो।

    सिंगल विंडो सिस्टम से मिल रही सुविधाएं

    कांवड़ समितियों के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जा रही है। सभी संबंधित जिलों में एडीएम (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) की निगरानी में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है। 

    इसके माध्यम से आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और विभागीय अनुमतियां 72 घंटे के भीतर जारी की जा रही हैं।

    इसके अलावा, कांवड़ समितियों को मार्ग में साफ-सफाई, जलापूर्ति, चिकित्सा सुविधा और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी प्रशासन सहयोग कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

    यह भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण के कारण अनेक, फिर भी लगा देते हैं वाहनों पर 'ब्रेक', जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट...