Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Unlock-4: जल्द जिम और फिटनेस सेंटर खोलना चाहती है दिल्ली सरकार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2020 10:45 AM (IST)

    Delhi Unlock-4 जिम और फिटनेस सेंटर के संचालकों ने बताया कि 16 मार्च से 5500 जिम योग स्टूडियो फिटनेस सेंटर व डांस स्टूडियो बंद हैं। इस वजह से लगभग एक लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं।

    Delhi Unlock-4: जल्द जिम और फिटनेस सेंटर खोलना चाहती है दिल्ली सरकार

    नई दिल्ली,  जागरण संवाददाता। Delhi Unlock 4 Guidelines: अनलॉक -4 में भी दिल्ली में जिम, फिटनेस सेंटर और योग सेंटर नहीं खुल पाए हैं। इस संबंध में आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) ट्रेड विंग के नेतृत्व में दिल्ली जिम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने बताया कि बैठक में जिम और फिटनेस सेंटर के संचालकों ने बताया कि 16 मार्च से 5500 जिम, योग स्टूडियो, फिटनेस सेंटर व डांस स्टूडियो बंद हैं। इस वजह से लगभग एक लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने बताया कि जिम बंद होने से लगभग 15 से 20 लाख लोग कसरत नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना काल में जिम, फिटनेस सेंटर और योगा सेंटर को अनुमति मिलेगी, तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

    वहीं, दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार भी जिम और फिटनेस सेंटर खोलने के पक्ष में है। इस मसले पर वह उपराज्यपाल (एलजी) से आग्रह करेंगे। बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने होटल, साप्ताहिक बाजार के साथ जिम खोलने के लिए भी एलजी को पत्र लिखा था। होटल और साप्ताहिक बाजार को तो अनुमति मिल गई, लेकिन जिम अभी तक बंद हैं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो