दिल्ली सरकार लॉन्च करेगी स्किल एन्हांसमेंट योजना, 20% सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट और 50% पेड जाॅब्स की होगी गारंटी
दिल्ली सरकार खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से एक नई कौशल विकास योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं कारीगरों और जरूरतमंद लोगों को प्रशिक्षित करना है। 50 करोड़ रुपये की इस योजना का लक्ष्य रोजगार के अवसर पैदा करना और भारत की प्राचीन शिल्प परंपराओं को जीवित रखना है। 2025-26 में 13900 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड (डीकेवीआईबी) के जरिये एक नई स्किल योजना शुरू करने वाली है।
इसे लेकर दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें काॅटन इंडस्ट्रीज के लिए स्किल एन्हांसमेंट योजना लाॅन्च किए जाने पर बात हुई।
इस योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की स्किलिंग योजना बेरोजगार युवाओं, कारीगरों और जरूरतमंद लोगों को प्रशिक्षण देने पर फोकस करेगी। इसका मकसद नौकरियां पैदा करना है, साथ ही भारत की पुरानी शिल्प परंपराओं को जिंदा रखना है।
2025-26 में एनएसडीसी आदि गैर सरकारी संगठनों जैसे पार्टनर्स की मदद से 13,900 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा। योजना में 20% सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट और 50% पेड जाॅब्स की गारंटी होगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सरकार बदली तो 1500 बेरोजगारों की नौकरी अटकी, ट्रेनिंग दिए जाने के बावजूद भटकने को मजबूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।