Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को मिलेगा नया सचिवालय, सीएम रेखा गुप्ता ने किया एलान; नए लोकेशन की तलाश शुरू

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार जल्द ही नए सचिवालय के निर्माण के लिए उपयुक्त जगह की पहचान करेगी। कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का दौरा करने के बाद उन्होंने इमारत की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने पिछली आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2021 में आग लगने के बाद भी मरम्मत नहीं की गई।

    Hero Image
    दिल्ली सचिवालय की नई बिल्डिंग के लिए जगह की तलाश शुरू।

    पीटीआई, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक नए सचिवालय के निर्माण के लिए उपयुक्त जगह की पहचान की प्रक्रिया शुरू करेगी ताकि एक ही इमारत में विभिन्न विभागों को समायोजित किया जा सके। उन्होंने कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का दौरा करने के बाद यह घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने इमारत की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई और इस स्थिति को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैं पहली बार इस कार्यालय में आई हूं। यह देखकर दुख होता है कि हमारे अधिकारी इस तरह की इमारत में काम करते हैं। पंखे कभी भी गिर सकते हैं और छत से पानी टपक रहा है।"

    2021 में आग लगने के बाद भी मरम्मत नहीं: रेखा गुप्ता

    दिल्ली की पिछली आप सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने याद दिलाया कि 2021 में इसी इमारत में आग लगी थी, फिर भी कोई मरम्मत नहीं की गई। गुप्ता ने कहा, "उनकी सरकार पढ़ी-लिखी थी। उन्होंने शीश महल बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन सरकारी दफ्तरों की हालत सुधारने के लिए कुछ नहीं किया।"

    आईपी एस्टेट में है दिल्ली सरकार का सचिवालय

    मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "आज इस दफ्तर की हालत देखकर मुझे दुख हो रहा है। इस इमारत की हालत सुधारने के लिए उनके पास 2-3 करोड़ रुपये हो सकते थे।" उन्होंने आगे कहा कि आज से ही हम नए सचिवालय के लिए जगह तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे, जहां सभी विभाग स्थित हो सकें। दिल्ली सचिवालय आईपी एस्टेट में इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित है।