Delhi: बिना पीयूसी प्रमाण पत्र वाले वाहनों पर होगी सख्ती, हो सकती है 6 महीने की कैद; या लगेगा तगड़ा जुर्माना
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र वाले वाहनों पर सख्ती करने जा रही है। प्रदूषण के बढ़ने के चलते यह कदम उठाया जा रहा है। वाहन मालिकों को इस बारे में नोटिस भेजे गए हैं।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणप त्र वाले वाहनों पर सख्ती करने जा रही है। प्रदूषण के बढ़ने के चलते यह कदम उठाया जा रहा है। वाहन मालिकों को इस बारे में नोटिस भेजे गए हैं।
नोटिस भेजे जाने के एक सप्ताह के भीतर उन्हें वाहन मालिकों को प्रदूषण की जांच करवानी होगी। 10 लाख वाहन मालिकों को वैध पीयूसी प्राप्त करने के लिए परिवहन विभाग ने एसएमएस भेजा है। परिवहन विभाग ने इन लोगों से वैध प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया है।
19 लाख दो और चार पहिया वाहन
अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा समय में दिल्ली में 15 लाख दोपहिया और चार लाख कारों सहित कुल 19 लाख से अधिक वाहन बिना वैध पीयूसी के सड़कों पर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 10 लाख वाहन मालिकों को वैध पीयूसी प्राप्त करने के लिए एसएमएस भेजकर कहा है कि यदि वे इसे समय पर नहीं प्राप्त करते हैं तो उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।
बढ़ते प्रदूषण पर उठाया कदम
यह कार्रवाई प्रदूषण के बढ़ने पर की गई है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कुछ हद तक वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करें। वैध पीयूसी प्राप्त करने के लिए लोगों को चेतावनी देना उस दिशा में उठाया गया एक कदम है।
ये भी पढ़ें- Delhi Air Quality: 24 घंटे में बिगड़े हालात, 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता; CAQM ने की आपात बैठक
छह महीने की हो सकती है कैद
अधिकारियों के मुताबिक वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के बिना पकड़े जाने पर वाहन मालिकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत छह महीने तक की कैद या 10,000 रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में कार्रवाई तेज होने जा रही है। दिल्ली की सड़कों पर परिवहन विभाग की 128 टीमें सोमवार से सक्रिय होने जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।