Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: खुशखबरी! एमसीडी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली सरकार ने सैलरी के लिए जारी किए 803 करोड़

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    Delhi दिल्ली सरकार ने एमसीडी के लिए 803.69 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी की है। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली सरकार ने सैलरी के लिए जारी किए 803 करोड़

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एमसीडी के लिए 803.69 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी की है। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर तीसरी किश्त जारी करने को मंज़ूरी दी गई है। इससे एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीडी को दी जाने वाली राशि बढ़ रही हर साल

    दिल्ली सरकार का कहना है कि एमसीडी को दी जाने वाली राशि प्रतिवर्ष बढ़ रही है। वर्ष 2014-15 की तुलना में 2023-24 में 309 प्रतिशत राशि बढ़ी है। वर्ष 2014-15 में 854.5 करोड़ की तुलना में 2023-24 में 2642.47 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सरकार इसके अतिरिक्त कई अन्य मदों में भी एमसीडी को राशि मुहैया कराती रही है।

    दिल्ली को मिलेगी बेहतर सेवाएं

    वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि एमसीडी के सफाई कर्मचारियों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, डाक्टरों आदि को समय से वेतन का भुगतान होगा। सरकार के इस निर्णय से दिल्ली के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में एमसीडी को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली के नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर अंतिम फैसला भी... विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार का बयान

    यह भी पढ़ें- Delhi News: इस मामले में घिरी दिल्ली सरकार, लगाया गया 50 हजार का जुर्माना