Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर अंतिम फैसला भी... विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार का बयान

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 12:33 AM (IST)

    आलोक कुमार ने उपलब्ध साक्ष्यों व तर्कों के आधार पर आश्वस्त होते हुए कहा ज्ञानवापी के मुख्य मुकदमों का अंतिम निर्णय भी हिंदुओं के पक्ष में होगा। आदि वि ...और पढ़ें

    Hero Image
    ज्ञानवापी पर अंतिम फैसला भी हमारे पक्ष में होगा: विश्व हिंदू परिषद

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने उपलब्ध साक्ष्यों व तर्कों के आधार पर आश्वस्त होते हुए कहा कि ज्ञानवापी के मुख्य मुकदमों का अंतिम निर्णय भी हिंदुओं के पक्ष में होगा। आदि विश्वेश्वर के मंदिर के लिए ज्ञानवापी स्थान वापस मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही काशी की जिला अदालत के भगवान की पूजा की अनुमति के महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व के सभी हिंदुओं का हृदय आज आनंद से भर गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी ढांचे के तयखाने के दक्षिण भाग में स्थित मंदिर में 31 वर्ष पहले तक भगवान की नियमित पूजा अर्चना होती थी।

    पूजा की नहीं मिली अनुमति

    वर्ष 1993 में वहां बाड़ लगाकर अन्यायपूर्वक हिंदुओं का जाना-आना बंद कर दिया गया। उन्हें उनके पूजा के अधिकार से वंचित कर दिया गया। ऐसे में यह सोचना होगा कि पूजा की अनुमति मिलने पर इतना वक्त क्यों लग गया।

    कार्याध्यक्ष ने कहा कि हमको अति प्रसन्नता है कि कोर्ट ने कहा है कि वादी और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट मिलकर मंदिर में एक पुजारी की नियुक्ति कर दें और पुजारी इस बात का ध्यान रखें कि वहां नियमित विधिपूर्वक पूजा अर्चना सेवा होती रहे।

    हम इस निर्णय में भविष्य की भी आहट देखते हैं। इसलिए हमको उम्मीद है कि इस फैसले के बाद में पूरा ज्ञानवापी परिसर के मुकदमे का फैसला भी जल्दी होगा और हम प्रमाणों और तर्क के आधार पर आश्वस्त है कि यह फैसला हिंदू समाज के पक्ष में ही आएगा।