Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार ने कसी कमर; बाढ़ की स्थिति से निपटने में मिलेगी मदद

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:17 PM (IST)

    मानसून से पहले दिल्ली सरकार ने खास तैयारी शुरू कर दी है। जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने यमुना के किनारे नावों एवं गोता खोरों को काम पर रखने की योजना बना रही है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अपनी प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। गोताखोरों मोटरबोट नाविकों और मशीनों को किराए पर लेने पर लगभग 3.86 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

    Hero Image
    मानसून के दौरान बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू की तैयारी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार मानसून के दौरान बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के लिए यमुना के किनारे नावों एवं गोता खोरों को काम पर रखने की योजना बना रही है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अपनी प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के पास 40 नावें हैं, जिनका उपयोग बचाव कार्यों व प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने आवश्यकता पड़ने पर बचाव कार्यों के लिए 20-इंच और 25-इंच लंबी एल्युमीनियम की नावें तैनात करने की योजना बनाई है।

    अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों, मोटरबोट, नाविकों और मशीनों को किराए पर लेने पर लगभग 3.86 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

    बाढ़ नियंत्रण आदेश एक जून तक जारी कर दिया जाएगा

    एक अन्य अधिकारी ने कहा, "बाढ़ के मौसम की तैयारी के लिए कई एजेंसियों के साथ समन्वय, नियंत्रण कक्ष और आपातकालीन नंबर तैयार करने की आवश्यकता होती है। बाढ़ नियंत्रण आदेश एक जून तक जारी कर दिया जाएगा। बैठकें चल रही हैं ताकि कोई देरी न हो।"

    याद रहे कि दिल्ली ने 2023 में बाढ़ जैसी सबसे खराब स्थिति का सामना किया। जब भारी वर्षा के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। इस दौरान बचाव के लिए 25 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया।

    यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय की भूमि पर कर रखा था अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर; अवैध पार्किंग बंद