Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, केजरीवाल सरकार ने बनाई 6 सदस्यीय टीम

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 05:38 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए एक छह सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टीम प्रदूषण के रोकथाम में जुटी विभिन्न ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने छह सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का किया गठन।

    एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेप के चौथे चरण को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए गुरुवार को छह सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा दिल्ली के विशेष सचिव (पर्यावरण) इस एसटीएफ का नेतृत्व करेंगे। एसटीएफ में परिवहन, ट्रैफिक, राजस्व, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और लोक कार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

    गोपाल राय ने कहा कि यह एसटीएफ प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जुटी सभी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करेगी और इस संबंध में सरकार को रोज रिपोर्ट जमा करेगी। इससे पहले गोपाल राय ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

    गोपाल राय ने लगाई अधिकारियों को फटकार

    गोपाल राय ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए जुटे संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर फटकार भी लगाई। उन्होंने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिम्मेदार टीमों को मॉनीटरिंग तंत्र स्थापित करने का अनुरोध किया।

    ये भी पढ़ेंः 'दया करो, हम कुछ नहीं कर सकते...' दिल्ली के LG ने पंजाब सरकार से क्यों कही ये बात

    5 नवंबर को ग्रेप का चौथा चरण हुआ था लागू

    बता दें, राजधानी दिल्ली में 5 नवंबर को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के चौथे चरण के नियम लागू किए गए थे। इसमें निर्माण कार्य पर रोक और राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए गए। इस दौरान एक्यूआई का स्तर 450 (बेहद गंभीर) तक पहुंच गया था। हालांकि दिवाली से कुछ दिन पहले बारिश के कारण राजधानी में प्रदूषण के स्तर में कमी भी आई थी।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: पाकिस्तान का डिस्टर्बेंस सुधारेगा दिल्ली-एनसीआर की हवा, पंजाब-हरियाणा से आ रहे पराली के धुएं को भी रोकेगा