Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के स्कूलों के लिए बड़ी खबर, बढ़ती गर्मी को लेकर सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 05:02 PM (IST)

    दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय ने कहा कि इन दिनों गर्मी अधिक है। ऐसे में कक्षाओं के दौरान छात्रों को बीच-बीच में पानी पीने का भी ब्रेक दिया जाना चाहिए। वहीं स्कूल में आते व निकलते समय विद्यार्थियों को सीधे धूप के संपर्क में आने के दौरान अपना सिर छाता टोपी तौलिया या अन्य किसी चीज से ढककर रखने को लेकर जागरुक करें।

    Hero Image
    बढ़ती गर्मी को लेकर दिल्ली सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में बढ़ते तापमान से स्कूली विद्यार्थियों को लेकर दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    निदेशालय ने कहा कि गर्मी के मौसम में दिल्ली में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो जाता है। जो कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एनसीआर में तापमान में वृद्धि के कारण लोगों में थकावट, डिहाइड्रेशन, दस्त और उल्टी समेत अन्य गर्मी से संबंधित बीमारियों की घटनाएं बढ़ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर में प्रार्थना सभा करने से बचें

    निदेशालय ने कहा कि गर्मी में विद्यार्थियों को गर्मी से संबंधित इन बीमारियों से बचाव के लिए कुछ कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वो बच्चों के गर्मी से बचाव को लेकर उचित उपाय अपनाने के लिए उन्हें जागरुक करें।

    निदेशालय ने दोपहर की पाली में संचालित सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि स्कूलों में छात्रों की प्रार्थना सभा से बचें। साथ ही स्कूलों में छात्रों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

    बीच-बीच में पानी के लिए मिले ब्रेक

    उन्होंने कहा कि गर्मी अधिक है ऐसे में कक्षाओं के दौरान छात्रों को बीच-बीच में पानी पीने का भी ब्रेक दिया जाना चाहिए। वहीं, स्कूल में आते व निकलते समय विद्यार्थियों को सीधे धूप के संपर्क में आने के दौरान अपना सिर छाता, टोपी, तौलिया या अन्य किसी चीज से ढककर रखने को लेकर जागरुक करें।

    निदेशालय ने कहा कि गर्मी से संबंधित बीमारी के किसी भी मामले की सूचना नजदीकी अस्पताल को दें। निदेशालय ने सभी जिला व जोनल उप शिक्षा निदेशकों को इसका पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

    ये भी पढ़ेंः AAP को MCD में भी मिला 'हाथ' का साथ, मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस करेगी समर्थन

    comedy show banner
    comedy show banner