AAP को MCD में भी मिला 'हाथ' का साथ, मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस करेगी समर्थन
कांग्रेस ने एमसीडी में भी आप को समर्थन देने का फैसला किया है। आगामी चुनाव में कांग्रेस आप के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के निगम प्रभारी जितेंद्र कोचर और पार्टी के प्रवक्ता अनुज आत्रेय भी मौजूद रहे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
वहीं अब कांग्रेस ने एमसीडी में भी आप को समर्थन देने का फैसला किया है। आगामी चुनाव में कांग्रेस आप के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे।
प्रेसवार्ता में कांग्रेस ने की घोषणा
प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के निगम प्रभारी जितेंद्र कोचर, निगम में कांग्रेस दल की नाजिया दानिश और पार्टी के प्रवक्ता अनुज आत्रेय भी मौजूद रहे।भारद्वाज और नाजिया ने संयुक्त रूप से कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में आप हमारी साझीदार है तो निगम में भी हम उन्हें अपना समर्थन देंगे।
आप ने किया फैसले का स्वागत
उधर, आम आदमी पार्टी ने आप उम्मीदवारों को समर्थन देने के कांग्रेस के फैसले का स्वागत किया है। वरिष्ठ नेता और आप के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, "हम (कांग्रेस के) इस कदम का स्वागत करते हैं। हम मिलकर तानाशाही और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ेंगे। आप और कांग्रेस मिलकर एमसीडी चुनाव लड़ेंगे और भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।"'गुंडागर्दी का सहारा लेकर बीजेपी हारी चुनाव'
उन्होंने कहा, "भाजपा ने पिछले चुनाव में गुंडागर्दी का सहारा लिया लेकिन फिर भी चुनाव हार गई। हमारा एकमात्र मिशन देश और उसके संविधान को बचाना है। यह वही संविधान है जिसने महिलाओं को अधिकार दिया और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को समान अधिकार मिले।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।