Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Games 2025: 'बॉल इतनी तेज फेंको कि वह सीधे पाकिस्तान में गिरे', सीएम रेखा गुप्ता ने खिलाड़ियों से क्यों कही ये बात?

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 20 May 2025 05:32 PM (IST)

    दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली गेम्स 2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। 40 से अधिक खेलों में 11000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली को खेलों का हब बनाने की प्रतिबद्धता जताई और खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने का आश्वासन दिया। सरकार खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देगी। सरकार सुनिश्चित करेगी कि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा न हो।

    Hero Image
    गेंद को इतना तेज फेंकना सीधे पाकिस्तान में गिरे: रेखा गुप्ता। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन (डीओए) द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित दिल्ली गेम्स 2025 का शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तालकटोरा स्टेडियम में उद्घाटन किया। यह राजधानी में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा मल्टी-स्पोर्ट इवेंट माना जा रहा है, जिसमें 25 से अधिक स्थानों पर 40 से अधिक खेलों में 11,000 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं'

    खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। सरकार सुनिश्चित करेगी कि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा न हो। हम दिल्ली को खेलों का हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    'बॉल इतनी तेज फेंको कि वह सीधे पाकिस्तान में गिरे'

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया और कहा कि आने वाले समय में दिल्ली के स्टेडियमों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। उन्होंने सॉफ्ट बॉल का उदाहरण देकर पाकिस्तान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट बॉल इतनी तेज फेंको कि वह सीधे पाकिस्तान में गिरे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी जो फेंका, वह सॉफ्ट बॉल थी। यह तो बस ट्रेलर दिखाया गया है।

    11,000 टी-शर्ट और ट्रैक सूट उपलब्ध

    दिल्ली सरकार ने इस आयोजन में खिलाड़ियों के लिए 11,000 टी-शर्ट और ट्रैक सूट उपलब्ध कराए हैं, साथ ही आयोजन को वित्तीय सहायता भी दी है। डीओए ने पानी, एनर्जी ड्रिंक और खाने के पैकेट की पर्याप्त व्यवस्था की है। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जबकि विजेताओं को पदक दिए जाएंगे।

    वहीं उद्घाटन समारोह में सिखों की पारंपरिक मार्शल आर्ट गतका और योग की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री आशीष सूद, योगेंद्र चंदोलिया, पार्षद योगेश वर्मा, दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स, डीओए के सह-अध्यक्ष अजय चौधरी (स्पेशल सीपी, दिल्ली पुलिस) भी शामिल हुए।

    प्रमुख प्रायोजकों में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी और गेल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और भारत को भविष्य के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए तैयार करना है। चयनित खिलाड़ियों को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पार्क में महिलाओं को देखते ही पैंट उतार देता है ये शख्स, खौफ में महिलाएं; हैरान कर देगा पूरा मामला