Delhi: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी की हुई सर्जरी, तिहाड़ में लगी थी कमर में चोट
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अपोलो अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से की सर्जरी हुई। तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान गिरने के कारण उनके कमर में चोट लगी थी। तब डाक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी। अभी वह जमानत पर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छह सप्ताह के लिए जमानत दी थी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अपोलो अस्पताल में शनिवार को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से की सर्जरी हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि मनी लान्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान वह बाथरूम में गिर गए थे। इस वजह से उनके कमर में चोट लगी थी। इसके अलावा उन्हें सिर में भी चोट लगने की बात सामने आई थी। इस वजह से वह कई दिनों तक लोकनायक अस्पताल में भर्ती रहे थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी।
अंतरिम जमानत की अवधि 10 जुलाई को पूरा होने के बाद इसे दोबारा बढ़ा दिया गया था। 24 जुलाई को उनकी जमानत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। समाप्त 22 जुलाई 2023 रणविजय सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।