Delhi Fire News: राजा गार्डन की एक इमारत में लगी भीषण आग, तीन युवतियों समेत चार लोगों की मौत
पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की इमारत में आग लगने से चार लोगों की दुखद मौत हो गई जिनमें तीन युवतियां शामिल हैं। आग बेसमेंट से शुरू होकर इमारत की तीन मंजिलों तक फैल गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन तीसरी मंजिल के दफ्तर में फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजा गार्डन में सोमवार दोपहर तीन मंजिला इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में आग लग गई। हादसे के समय दूसरी मंजिल पर बने स्टोर पर खाना खा रहे पांच लोग वहां फंस गए। एक युवक ने किसी तरह सीढ़ी से निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीन युवतियों समेत चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
मरने वालों में अमनदीप कौर, आयुषी, पायल और रवि कुमार है। हादसे में एकमात्र जीवित बचे संदीप शर्मा बुरी तरह झुलस गए। फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में इनका उपचार चल रहा है, जहां इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने सभी शव डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिए हैं। जहां कल सभी का पोस्टमार्टम होगा। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि सोमवार दोपहर तीन बजे सूचना मिली कि राजा गार्डन स्थित महाजन इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में आग लग गई है और यहां कुछ लोग फंस गए हैं। सूचना मिलते ही मोती नगर थाना पुलिसकर्मी के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पहली मंजिल पर लगी हुई थी। बचाव दल ने मौके पर पहुंचते ही अपना काम शुरू कर दिया।
हादसे के समय शोरूम में 15 से 20 लोग मौजूद थे। आग लगते ही ज्यादातर लोग बाहर निकल गए जबकि कुछ लोग दूसरी मंजिल पर फंस गए। दमकलकर्मी अंदर घुसे तो अंदर सीढि़यों पर एक कर्मचारी संदीप शर्मा बेहोशी की हालत में मिला। उन्हें फौरन अस्पताल भेज दिया गया। पहली मंजिल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। दूसरी मंजिल पर धुआं निकलने की कोई जगह नहीं थी।
दमकलकर्मियों ने दीवार तोड़कर वेंटिलेशन बनाया। इसके बाद काम शुरू हुआ। दूसरी मंजिल पर पायल, अमनदीप, आयुषी और रवि बेसुध मिले। फौरन इनको कैट्स एंबुलेंस की मदद से डीडीयू और गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर चारों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि संदीप को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। धुएं की वजह से उसके फेंफड़ों को काफी क्षति पहुंची हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोरूम मानस महाजन नामक व्यक्ति का है। बेसमेंट और भूतल पर शोरूम बना हुआ था जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर शोरूम का गोदाम था। यहां बड़ी संख्या में टीवी, फ्रिज और अन्य सामान मौजूद था। भूतल से पहली और दूसरी मंजिल के लिए अंदर से ही सीढ़ी ऊपर जा रही थी। वहां हवा आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था।
आग लगने के समय सभी पांचों लोग दूसरी मंजिल स्थित गोदाम में खाना खा रहे थे। आग लगने पर सभी वहां फंस गए। संदीप को किसी तरह वहां से निकल गया, जबकि बाकी चारों वहीं फंस गए।
एक युवती कैशियर शेष सेल्स टीम के सदस्य
शोरूम में काम करने वाले एक युवक ने बताया कि अमनदीप वहां कैशियर थी जबकि रवि वहां सेल्समैन था। पायल और आयुषी भी सेल्स टीम में थी।
लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - विचित्र वीर, पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त
यह भी पढ़ें- मानहानि मामले में संदीप दीक्षित की याचिका पर आतिशी और संजय सिंह को HC का नोटिस, लगाए थे झूठे आरोप!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।