Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में आगजनी की घटनाओं पर लगेंगे लगाम, बनेंगे 100 और नए फायर स्टेशन; CM रेखा गुप्ता ने दी मंजूरी

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 10:45 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने अग्निशमन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 100 नए फायर स्टेशन बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जिसमें से 125 करोड़ रुपये नए उपकरणों पर खर्च होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को विश्वस्तरीय बनाने का लक्ष्य है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

    Hero Image
    दिल्ली में बनेंगे 100 और फायर स्टेशन: रेखा गुप्ता।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अग्निशमन सेवाओं को बेहतर करने के लिए 100 और फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। बजट में अग्निशमन सेवा के उन्नयन के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिसमें से 125 करोड़ रुपये से नए उपकरण खरीदे जाएंगे। जिसमें चार एरियल वाटर टावर, 17 वाटर बाजर और 24 रैपिड एक्शन व्हीकल शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विश्वस्तरीय उपकरणों से लैस हो और किसी भी आपात स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहे।

    आशीष सूद के साथ डीएफएस मुख्यालय का दौरा

    मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद के साथ डीएफएस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फायर कर्मियों से मुलाकात की और वहां मौजूद अग्निशमन उपकरणों को देखा। अधिकारियों से विभाग को और बेहतर बनाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि कम सेवा वाले क्षेत्रों में नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि मौजूदा अग्निशमन उपकरणों का पूरी तरह से निरीक्षण, मरम्मत और उन्नयन किया जाएगा, ताकि हर समय तत्परता सुनिश्चित की जा सके।

    इसी तरह, प्रत्येक फायर स्टेशन में परिचालन क्षमताओं को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयास होंगे। फायर कंट्रोल रूम का लंबे समय से लंबित पुनरुद्धार भी चल रहा है, ताकि इसे पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत, अत्याधुनिक हब में बदला जा सके।

    उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों के लिए अत्यधिक कुशल, आधुनिक और विश्वसनीय अग्निशमन सेवा चाहते हैं। सरकार उच्च जोखिम वाले कार्यों के लिए अग्निशमन कर्मियों को तैयार करने के लिए उन्नत कार्यक्रम शुरू करने की भी योजना बना रही है।

    स्थायी स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई

    इस दौरान आशीष सूद ने कहा कि आसानी से पहुंच में न आने वाली कॉलोनियों में आग से राहत और दुर्घटना प्रतिक्रिया में सुधार के लिए हमारी सरकार ने छोटे अग्निशमन वाहनों के लिए स्थायी स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। साथ ही अनधिकृत कॉलोनियों और छोटी सड़कों पर 100 नए अग्निशमन वाहन तैनात किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऊंची इमारतों में 70 मीटर तक पहुंचने वाली लिफ्टों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है और व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने के लिए 90 मीटर तक पहुंचने वाले उपकरण खरीदने की योजना है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस फेमस इलाके में जमकर गरजा DDA का बुलडोजर, 200 से ज्यादा झुग्गियां ध्वस्त; खेत भी उजाड़े