Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Fire: दिल्ली में इस साल बढ़ी आग की घटनाएं, 3 महीने में 4,000 से ज्यादा कॉल; 20 की मौत

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 06:12 PM (IST)

    दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। 3 अप्रैल तक दमकल विभाग को 4000 से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं जिनमें 20 लोगों की मौत हो गई है। दमकल कर्मियों ने 140 लोगों को बचाया है। गर्मी में बिजली के उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल से ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ता है जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

    Hero Image
    पारा चढ़ने के साथ ही बढ़ने लगीं आग लगने की घटनाएं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में भीषण गर्मी शुरू हो गई है। पारा चढ़ने के साथ ही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। यही वजह है कि इस साल 3 अप्रैल तक दमकल विभाग को आग लगने की 4,000 से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं, जिनमें 20 लोगों की जान जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आग की घटनाओं में दमकल कर्मियों ने 140 लोगों को बचाकर उनकी जान बचाई है। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं, क्योंकि पारा चढ़ने के साथ ही बिजली के उपकरण ज्यादा चलते हैं, जिससे ट्रांसफार्मर पर ज्यादा दबाव पड़ता है।इस वर्ष आग की घटनाओं को लेकर पेश है रिपोर्ट..

    आग लगने की घटनाएं

    माह 2024 2025
    जनवरी 1204 938
    फरवरी 1032 1076
    मार्च 1328 1809
    1 से 3 अप्रैल 202 293

    यह भी पढ़ें: DTC बसों में तंबाकू और बीड़ी फूंकने वालों की खैर नहीं, कर्मचारी ठोक रहे भारी जुर्माना

    आग की घटनाओं में मौत
    आग की घटनाओं में मौत
    माह 2024 2025
    जनवरी 16 6
    फरवरी 16 2
    मार्च 12 11
    1 से 3 अप्रैल 2 1

    आग की घटनाओं में रेस्क्यू कर बचाया

    🔥 आग की घटनाओं में रेस्क्यू कर बचाया (2024 vs 2025)

    जनवरी फरवरी मार्च 1-3 अप्रैल 51 42 62 9 38 43 56 3 2024 2025

    गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की खबरें भी ज्यादा आती हैं। ऐसे में अग्निशमन विभाग भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहता है। गाड़ियों की पहले से ही मरम्मत कर ली जाती है और कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया जाता है। हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जाए।

    - संजय कुमार तोमर, उपनिदेशक, दिल्ली अग्निशमन विभाग