Delhi Fire: अशोक विहार में AC में आग लगने से फ्लैट में भरा धुआं, दम घुटने से CA की मौत
दिल्ली के अशोक विहार में एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें एक सीए की धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। मृतक फ्लैट में अकेले रहते थे और उनका बेटा बेंगलुरु में नौकरी करता है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अशोक विहार के ए ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में सोमवार तड़के एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। पड़ोसियों को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद एक कमरे में बेहोश पड़े 58 वर्षीय सीए को पास के ही एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक बुजुर्ग की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। पुलिस इस मामले में सबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इकलौता बेटा बेंगलुरु में करता है नौकरी
जानकारी के मुताबिक, मनोज जैन अशोक विहार के ए ब्लाक स्थित एक मकान के पहली मंजिल पर रहते थे। तीन महीने पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। इकलौता बेटा इंजीनियर है, जो बेंगलुरु स्थित एक नामी कंपनी में नौकरी करता है।
दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें सोमवार की सुबह 5:29 बजे अशोक विहार स्थित मकान नंबर ए-20 के पहली मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंची। जहां पहली मंजिल स्थित एक फ्लैट में आग लगी हुई थी। दमकलकर्मी ने काफी मशक्कत के बाद फ्लैट के अंदर दाखिल हुए।
थोड़ी देर बाद एक कमरे से सीए को बेहोशी हालत में उठाकर दमकलकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अन्य दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। सुबह 6:10 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
लिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना की जानकारी बेंगलुरु स्थित उनके बेटे को दी गई। बेटे के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके बेटे को सौंप दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।