Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Encounter: दिल्ली में नंदू गैंग के बदमाशों का एनकाउंटर, दो शूटर के पैर में लगी गोली

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:04 AM (IST)

    दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में पुलिस और नंदू गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो शार्प शूटर घायल हो गए जिनके पैर में गोली लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के इन बदमाशों को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है। घायल शूटरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो शूटरों के पैर में गोली लगी है। दिल्ली पुलिस की विशेष सेल के अनुसार, जाफरपुर कलां इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों अपराधी पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बदमाश छावला इलाके में एक व्यवसायी के घर पर जबरन वसूली के लिए गोलीबारी करने के मामले में वांछित थे।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, दिल्ली समेत चार राज्यों में कई आपराधिक मामले में वांछित मेवात के कुख्यात बदमाश पप्पी उर्फ पप्पू को दक्षिण-पूर्वी जिला के एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल पुलिस को इसकी तलाश थी। वह न केवल उत्तर भारत में सक्रिय था बल्कि दक्षिण भारत में भी अपना गिरोह फैलाना शुरू कर दिया था।

    इसके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। इसपर 65 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, झपटमारी, अप्राकृतिक यौनाचार, एनडीपीएस अधिनियम, आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, पुलिस टीम पर गोलीबारी, एटीएम तोड़ने, वाहन चोरी आदि शामिल हैं।

    डीसीपी दक्षिण-पूर्वी जिला हेमंत तिवारी के मुताबिक पप्पी राजस्थान के डीग जिला अंतर्गत गांव सहसन का रहने वाला है। वह दक्षिण-पूर्वी जिले से संबंधित वाहन चोरी के 12 मामलों में वांछित था। एसटीएफ की टीम मेवात स्थित एक कुख्यात गिरोह पर काम कर रही थी जो एटीएम उखाड़ने, तोड़ने और वाहन चोरी में लिप्त है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर, लॉरेंस गैंग के 2 बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)