'...तो बच जाती चार जिंदगियां', दिल्ली अग्निकांड को लेकर सामने आई बड़ी लापरवाही; सदमे में परिजन
पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने की घटना ने इमारतों में वेंटिलेशन और आपातकालीन निकासी के उचित इंतजाम की कमी को उजागर किया है। बचाव दल के अनुसार दूसरी मंजिल पर वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था जिसके कारण दम घुटने से चार लोगों की जान चली गई। अग्निशमन यंत्र मौजूद थे लेकिन नियमित रखरखाव नहीं होने के कारण उनका उपयोग नहीं हो सका।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में राजा गार्डन के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने की घटना ने इमारतों में वेंटिलेशन व आपातकालीन निकासी के समुचित इंतजाम नहीं होने की समस्या को उजागर किया है। बचाव दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि दूसरी मंजिल पर बने स्टोर में जहां चार शव मिले, वहां वेंटिलेशन का कोई इंतजाम नहीं था।
वहीं, ऐसे में काला घना दमघोंटू धुआं अंदर ही रहा, उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। यदि बाहर निकलने का आपातकालीन द्वार अलग से बना होता तो निश्चित तौर पर सभी की जान बच सकती थी। लेकिन न तो वेंटिलेशन का इंतजाम था, न ही आपातकालीन द्वार। नतीजा यह हुआ कि दम घुटने से सभी की जान चली गई।
दमकल विभाग के एडीओ सर्बजीत ने बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंची तो हालात बेहद खराब थे। पूरे शोरूम में काला धुआं भरा था। टीम ने अंदर घुसकर सबसे पहले संदीप को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। इसके बाद पानी डालते हुए टीम पहली मंजिल पर पहुंची। आग यहीं से लगी थी। दूसरी मंजिल पर धुआं बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में ऑक्सीजन मास्क लगाए दमकलकर्मियों ने दूसरी मंजिल की दीवार तोड़कर धुआं निकाला।
यह भी पढ़ें- दिल्ली शोरूम अग्निकांड: संदीप का छूटा हाथ, पायल का छूट गया जिंदगी का साथ, खौफनाक था मंजर
वहीं, बाद में अंदर पहुंचने पर तीन युवतियां व एक युवक मिला। उनको भी अस्पताल भेजा गया, मगर चारों की पहले ही मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि यदि यहां शोरूम में धुआं निकलने के लिए वेंटिलेशन होता तो इनकी जान न जाती।
अग्निशमन यंत्र मौजूद, लेकिन नियमित देखरेख नहीं
शुरुआती जांच में पता चला शोरूम में अग्नि सुरक्षा सुविधाओं की कमी थी। अग्निशमन यंत्र थे, लेकिन नियमित रखरखाव और उनका इस्तेमाल न होने के कारण हादसा बड़ा हो गया। दूसरी मंजिल पर आपात गेट नहीं था। आग लगने की सूरत में बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं था।
सीढ़ी के आसपास भी रखा था शोरूम का सामान
शोरूम से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के गोदाम में सभी कुछ अस्तव्यस्त रखा था। यह सीजन इलेक्ट्रानिक सामान की बिक्री के लिहाज से सबसे व्यस्त सीजन माना जाता है। लिहाजा काफी सामान एकत्र था। ऐसे में सीढ़ी के आसपास भी काफी सामान रखा था। यदि सीढ़ी के आसपास सामान नहीं रखा होता तो शायद निकासी में दिक्कत नहीं होती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।