'BJP की 4 इंजन की सरकार ने...', दिल्ली में बिजली के दाम में बढ़ोतरी के दावे पर AAP का अटैक
दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है। आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी सरकार बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए दाम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि जहां केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली दी वहीं बीजेपी लोगों पर बोझ डाल रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली के दाम में बढ़ोतरी करने का दावा किया जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर बीजेपी की आलोचना की। कोंडली से पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की जमकर आलोचना की है।
कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की 4 इंजन की सरकार है। चार इंजन की सरकार जबसे दिल्ली में बनी है तबसे लोगों को तोहफे पर तोहफे दे रही है। केजरीवाल की सरकार ने पिछले 10 साल में 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराई थी। सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री और 400 यूनिट बिजली आधे दाम में देने का काम किया।
लोगों को 7 घंटे तक पावर कट का करना पड़ रहा सामना
कुलदीप कुमार ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने कहा कि वह दिल्ली की जनता को 200 यूनिट नहीं बल्कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। तीन महीने की बीजेपी सरकार में लोगों को 6 से 7 घंटे की पावर कट का सामना करना पड़ा रहा है। लोगों को इन्वर्टर लगाना पड़ रहा है।
7 प्रतिशत अधिक बिजली बिल भरना होगा: कुलदीप कुमार
उन्होंने आगे कहा कि अब पावर कट के साथ दिल्ली के लोगों के एक और सौगात मिलने वाली है। दिल्ली की जनता को मई-जून के महीने में 7 प्रतिशत अधिक बिजली बिल भरना पड़ेगा। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करने वाली बीजेपी लोगों को 7 घंटे का पावर कट और महंगी बिजली का सौगात देगी।
बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए फैसला
आप विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने का फैसला लिया है। एक तरफ केजरीवाल की सरकार ने लोगों को मुफ्त बिजली देने का काम किया , वहीं चार इंजन की सरकार लोगों पर बोझ डालने वाली है। बीजेपी की सरकार प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने में जुटी हुई है।
कुलदीप कुमार ने कहा कि अगर आप दिल्ली के लोगों पर बोझ डालेंगे तो आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी। मेरा सरकार से अनुरोध है कि बिजली बिल में बढ़ोतरी का फैसला तत्काल प्रभाव से वापस ले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।