Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: 2 लाख में कुंवारी लड़की का सौदा, स्टेशन पर पड़ी पुलिस की नजर; फिर सच्चाई जान दंग रह गई पुलिस

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 12 May 2025 04:00 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से 15 वर्षीय लड़की को बचाया जिसे बिहार से बहला-फुसलाकर 2 लाख रुपये में बेचने के लिए लाया गया था। आरोपी शशि कुमार (23) ने ट्रेन में लड़की को झूठे बहाने से दिल्ली लाया। लड़की दरभंगा की रहने वाली है और मां से झगड़े के बाद घर छोड़कर दिल्ली आ रही थी। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ शुरू की।

    Hero Image
    बिहार की लड़की को बेचने की योजना बना रहे एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    पीटीआई, नई दिल्ली। बिहार से कथित तौर पर बहला-फुसलाकर दो लाख रुपये में बेचने के लिए दिल्ली लाई गई 15 वर्षीय एक लड़की को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से बचाया।

    पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान शशि कुमार (23) के रूप में हुई है, जिसने ट्रेन में यात्रा के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर झूठे बहाने से दिल्ली ले आया।

    पुलिस ने स्टेशन पर संदिग्ध शख्स को देखा

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को एक युवती के साथ देखा गया। उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया और युवती को प्रारंभिक पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाया गया।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के दरभंगा की रहने वाली है और दो दिन पहले अपनी मां से झगड़े के बाद घर से चली गई थी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह अपनी मौसी से मिलने के लिए दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हुई, जिसके बाद छपरा रेलवे स्टेशन पर आरोपी ने उससे संपर्क किया।

    आरोपी ने लड़की के साथ दोस्ती की

    अधिकारी ने कहा, "उसने कहा कि शशि कुमार ने यात्रा के दौरान उससे दोस्ती की और उसे दिल्ली में अपने भाई के घर ले जाने का वादा किया। हालांकि, दिल्ली पहुंचने के बाद उसने उसे जबरन ले जाने की कोशिश की और उसे बेचने की धमकी दी।"

    पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुमार ने कबूल किया कि वित्तीय समस्याओं के कारण उसने नाबालिग को दो लाख रुपये में बेचने की योजना बनाई थी।

    कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच चल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: संगम विहार में शख्स ने पत्नी और दो बच्चों के साथ निगला जहर, एक की मौत; 3 का चल रहा इलाज