Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Buses: यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हुईं इलेक्ट्रिक मिनी बसें, DTC से क्या हुई गलती? लोग हुए परेशान

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 12 May 2025 11:03 PM (IST)

    दिल्ली में यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई इलेक्ट्रिक मिनी बसें जानकारी के अभाव में खाली दौड़ रही हैं। रूट और समय सारिणी की जानकारी बस स्टॉप और ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली की देवी मिनी बसें यात्रियों के लिए बनीं मुसीबत, न रूट का पता न समय का। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू की गई नई एसी इलेक्ट्रिक मिनी बसें अब अव्यवस्था का शिकार हो रही हैं।

    इसी महीने बसों को सड़क पर उतारा

    सरकार ने 'देवी योजना' के तहत 2 मई को इन बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा था, लेकिन अभी तक न तो बस स्टैंड पर और न ही बस क्यू शेल्टर पर इनकी समय सारिणी और रूट से जुड़ी कोई जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजतन, ये बसें दिनभर दिल्ली की सड़कों पर खाली दौड़ रही हैं। जिससे योजना की सफलता पर सवाल उठ रहे हैं।

    इन बसों को सड़क पर उतारने से पहले सरकार ने दावा किया था कि ये मिनी बसें रिहायशी इलाकों, कॉलेजों, अस्पतालों और मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेंगी और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी।

    लेकिन हकीकत यह है कि आम नागरिक, खासकर स्कूल और कॉलेज के छात्र, कामकाजी महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक अभी भी यह नहीं जान पाते हैं कि कौन सी बस किस दिशा में जाती है।

    परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम जनता को मिनी इलेक्ट्रिक बसों के रूटों की जानकारी देने और उन्हें इस नई बस सेवा से अवगत कराने के लिए डीटीसी और परिवहन विभाग ने अपने स्तर पर पहल शुरू कर दी है।

    यात्री इस एप पर ले सकते हैं जानकारी

    डीटीसी ने अपनी वेबसाइट के सर्विसेज सेक्शन में मिनी बसों के पूरे रूट और टाइमिंग की विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी है। इसके अलावा यात्री परिवहन विभाग के वन दिल्ली एप से भी इन बसों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

    बस क्यू शेल्टर पर इन बसों के नंबर भी अंकित किए जाएंगे। फिलहाल डीटीसी 27 रूटों पर 145 बसें और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) 20 रूटों पर 150 बसें चला रहा है।

    छात्रों की प्रतिक्रिया

    मुझे नई मिनी बस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि अगर शहर में ऐसी बस चल रही होती तो बस क्यू शेल्टर पर इन बसों के नंबर लिखे होते। ऑनलाइन एप पर इनके रूट की जानकारी होती। लेकिन, हैरानी की बात है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों के बारे में यात्रियों को जानकारी नहीं दी जा रही है।

    - अभिषेक मिश्रा, छात्र।

    सरकार ने अच्छी योजना शुरू की है, लेकिन बिना प्रचार और जानकारी के इसका कोई फायदा नहीं है। मैं दिल्ली में काम करता हूं। लेकिन यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है।

    - आंचल माथुर, छात्रा।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में आर्थिक तंगी के चलते परिवार के चार सदस्यों ने पीया जहर, बेटा-बेटी और पिता की मौत; 2 लोग अस्पताल में