Delhi Election 2025 : 'पैसा बंटवा रहे BJP कैंडिडेट', AAP के आरोपों का दिल्ली पुलिस ने दिया ये जबाव
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराय काले खां इलाके में मतदाताओं को रिश्वत देने के किसी भी दावे की जांच की और उसका खंडन किया। आप के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट किया। सराय काले खां में मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोपों की तुरंत जांच की गई।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराय काले खां इलाके में मतदाताओं को रिश्वत देने के किसी भी दावे की जांच की और उसका खंडन किया।
इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में "खुलेआम पैसे बांट रही है।"
आप के आरोपों का जवाब देते हुए, दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सराय काले खां में मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोपों की तुरंत जांच की गई। पुलिस ने, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट/फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के साथ मिलकर पूरी तरह से सत्यापन सुनिश्चित किया। दावों को पुष्ट करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला। शांति और व्यवस्था के लिए प्रभावी पुलिस उपस्थिति बनाए रखी गई है।"
@ceodelhioffice
— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) February 5, 2025
Allegations of voter bribery at Sarai Kale Khan were promptly investigated. Police, along with the Exe. Magistrate/FST, ensured thorough verification. No evidence was found to substantiate the claims. Effective Police presence is maintained for peace and order. pic.twitter.com/9IaKE4ZqLF
आप ने पहले एक्स पर पोस्ट किया था, "जंगपुरा में, भाजपा खुलेआम मतदाताओं को एक इमारत में ले जा रही है और पैसे बांट रही है।"
पोस्ट में आगे कहा गया था कि ऐसी हरकतें "चुनाव आयोग (ईसी) और दिल्ली पुलिस की निगरानी में" की जा रही हैं।
पैसे बांट रहे भाजपा के लोग- AAP
पोस्ट में कहा गया है, "जंगपुरा विधानसभा में भाजपा बूथ के बगल वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में हो रहा है। अगर आपमें थोड़ा भी स्वाभिमान बचा है तो संविधान के इन हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करें।"
बता दें कि जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में आप के मनीष सिसोदिया, कांग्रेस के फरहाद सूरी और भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बीच, जिला चुनाव कार्यालय (डीईओ) उत्तरी दिल्ली ने शकूर बस्ती के सैनिक विहार मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मजबूर करने के आरोपों को खारिज कर दिया है।
इन आरोपों के बाद आरोप लगाया गया है कि एक पुलिस अधिकारी ने एक मतदाता को एक खास राजनीतिक दल का समर्थन करने के लिए मजबूर किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, आज शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, आज दोपहर 3 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में 46.55 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मत का प्रयोग करते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।