Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Result 2025: कौन होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री? BJP महासचिव बैजयंत पांडा ने दे दिए बड़े संकेत

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 02:52 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी ने 27 साल बाद पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी महासचिव ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीजेपी महासचिव बैजयंत पांडा ने सीएम फेस को लेकर दिए संकेत। फोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आ चुका है। हालांकि, इसकी पूरी तस्वीर शाम तक स्पष्ट हो जाएगी। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सुखाड़ खत्म हुई है। इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। लगातार चौथी बार सरकार बनाने से आप पिछड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में जबरदस्त जनाधार मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस बीच बीजेपी महासचिव बैजयंत जय पांडा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम चेहरे पर कहा कि हमारे पास हर राज्य में सामूहिक नेतृत्व है और जीतने के बाद हमारा कोई भी कार्यकर्ता आगे आकर नेता बन सकता है, लेकिन अन्य पार्टियों के साथ ऐसा नहीं है।

    उन्होंने कहा कि हमारी एक प्रक्रिया है। हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की राय लेते हैं और अंत में यह हमारे संसदीय बोर्ड के पास जाता है, वहां फैसला होता है। इसलिए जो भी विधानसभा में हमारा नेता बनेगा, वह बहुत अच्छा नेता होगा।

    'अब दिल्ली में भी डबल इंजर सरकार'

    उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कमल खिलाकर इतिहास रच दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। घोषणापत्र में किए गए सारे वादे पूरे होंगे। लोगों का इस पर अटूट विश्वास है।

    यही सबसे बड़ा कारण है कि हम जीते और दिल्ली पर जो 'आप-दा' थोपा गया, जिस तरह का भ्रष्टाचार, जिस तरह के झूठे वादे, जिस तरह की लड़ाई-झगड़े वे हर दिन करते थे, लोग इसे बदलना चाहते थे। हमारे कार्यकर्ता महीनों से मेहनत कर रहे थे, अब यहां डबल इंजन की सरकार है।

    बीजेपी के खाते में 47 सीट

    चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है। 34 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, आप ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। 12 सीटों पर बढ़त है। रुझानों के मुताबिक, बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है। आप ने 23 सीटों पर बाजी मारी है।

    'खत्म हो गई थी अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा'

    इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं दिल्ली के मतदाताओं को सलाम करता हूं। असली जीत दिल्ली के नागरिकों की है। अरविंद केजरीवाल की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा स्थानीय स्तर पर खत्म हो गई थी, जो आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा था, वह खुद सबसे भ्रष्ट संगठन बन गया।

    दिल्ली के लोग बेहतर के हकदार थे। विकसित भारत के संकल्प को दिल्ली में भी लागू किया जाएगा। आने वाले तीन वर्षों में यमुना बैंक को साबरमती रिवरफ्रंट की तरह बदल दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi BJP CM Face: बीजेपी से कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? CM की रेस में ये 7 नाम सबसे आगे