Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 'ये मेरा चौथा चुनाव...', समर्थकों के सामने रो पड़े सौरभ भारद्वाज, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 01:46 PM (IST)

    Delhi Election Result 2025 हाल ही में दिल्ली चुनाव में ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव हारे आप नेता सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों के बीच भावुक हो गए। इस दौरान वे रोने लगे। हालांकि उनके समर्थकों ने सौरभ भारद्वाज जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। समर्थकों ने कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों के सामने रो पड़े। फोटो - सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से हारने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ बात करते हुए अचानक भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे। ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आप की टिकट पर चुनाव लड़े सौरभ भारद्वाज अपनी सीट को बचा नहीं पाए और भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरीं शिखा राय से 3188 वोटों के अंतर से हार गए।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 2:12 मिनट का वीडियो

    वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल 2:12 मिनट के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपने समर्थकों से बातचीत करते हुए सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि हम बहुत अच्छे से चुनाव लड़ रहे थे, तभी बोलते-बोलते वह भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आई। इस पर उनके समर्थकों ने साैरभ भारद्वाज जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि वे उनके साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे।

    दिल्ली विस चुनाव में हार के बाद पंजाब के ‘आप’ नेता सकते में

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद जहां पंजाब आप नेता सकते में हैं। वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरना शुरू कर दिया है। दिल्ली से भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पंजाब में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होगा।

    इसलिए बुलाई गई बैठक 

    उन्होंने कहा, इसी कड़ी में केजरीवाल ने 11 फरवरी को दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है। उधर, पंजाब में आप के प्रधान व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने ऐसे दावों को खारिज करते हुए कहा, दिल्ली में पार्टी को मिली हार का पंजाब पर असर नहीं पड़ेगा। केजरीवाल की ओर से दिल्ली में विधायकों की बैठक बुलाने को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से चुनाव के कारण यह बैठक नहीं हो सकी थी, इसलिए यह बैठक बुलाई गई है।

    यह भी पढ़ें- अब नई मुश्किल में फंस सकते हैं केजरीवाल, इस मामले में ACB के निशाने पर AAP के कई नेता

    ‘कांग्रेस के विधायक तक बाजवा के संपर्क में नहीं’ कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा की ओर से आप के 30 विधायक हमारे संपर्क में दिए बयान पर पार्टी ने उनपर पलटवार किया है। कहा, दूसरी पार्टी के विधायक तो दूर, बाजवा के खुद की पार्टी के विधायक उनके संपर्क में नहीं हैं।

    आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बाजवा से पूछा, क्या कांग्रेस के सभी विधायक आपके संपर्क में हैं? बाजवा के भाई फतेहजंग बाजवा उनका साथ छोड़ भाजपा में चले गए। कहा, प्रताप बाजवा ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश, क्राइम ब्रांच की टीम से की थी धक्का-मुक्की