Delhi News: अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश, क्राइम ब्रांच की टीम से की थी धक्का-मुक्की
दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में दबिश दे रही है। उन पर जामिया नगर में हत्या के प्रयास के एक आरोपित को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम से धक्का-मुक्की करने और आरोपित को भागने में मदद करने का आरोप है। विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ हमला करने व सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में दबिश दे रही है। ओखला से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों पर जामिया नगर में हत्या के प्रयास के एक आरोपित को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम से धक्का-मुक्की करने का आरोप है। आरोपित को मौके से भागने में मदद करने का भी आरोप लगा है।
कई धाराओं में दर्ज किया गया मामला
सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने विधायक, उनके समर्थकों और आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर थाने में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ हमला करने व सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
अपराधी को पकड़ने गई थी क्राइम ब्रांच टीम
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि जामिया नगर में वर्ष 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार की दोपहर में पकड़ने उसके घर पर गई थी। पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था।
क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्का-मुक्की
आरोप है कि इस दौरान अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और आरोपित को पकड़ने का विरोध करने लगे। विधायक समर्थकों ने मौके पर हंगामा किया और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपित को फरार करवा दिया। टीम की सूचना के बाद शाहीन बाग, जामिया नगर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मगर तब तक विधायक व उनके समर्थक वहां से निकल गए। अमानतुल्लाह अक्सर विवादों में रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: हार के बाद कांग्रेस में मचा घमासान, पार्टी में होने जा रहे ये बड़े बदलाव
इस मामले में दोनों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआइआर
बताया गया कि 24 जनवरी को उनके बेटे अनस ने चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पिता के विधायक होने का पुलिस को रौब दिखाया था। अनस पर मई 2024 को दोस्तों के साथ मिलकर नोएडा सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन को पीटने का आरोप लगा था। विधायक खान भी मौके पर पहुंचे थे। मामले में दोनों के खिलाफ एफआइआर हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।