Delhi Chunav: केजरीवाल पर फिर हमला, 'दिल्ली पुलिस ने गाड़ी पर कराया अटैक'; क्या बोली AAP
अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर एक बार फिर हमला हुआ है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर एक बार फिर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर गाड़ी पर हमला होने की बात कही है। उन्होंने लिखा, "आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है।"
उन्होंने लिखा, "चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।
आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है।
चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 23, 2025
राजकुमारी ढिल्लों केजरीवाल की रैली के सामने से गुजरीं
ऐसा तब हुआ जब हरि नगर से आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दिल्ली चुनाव लड़ रही हैं। आज हरिनगर निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान के दौरान अरविंद केजरीवाल की सभा के सामने से गुजर गईं। केजरीवाल ने इस सीट पर ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया है।
बुधवार को भी केजरीवाल ने अमित शाह पर बोला था हमाला
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भी पुलिस द्वारा AAP कार्यकर्ताओं के कथित 'उत्पीड़न' को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला था। तब उन्होंने कहा था कि भले ही गुजरात में उनके साथ गुंडागर्दी की गई हो, लेकिन दिल्ली इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगी। एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा, "अमित शाह जी पूरी तरह से अपना आपा खो चुके हैं। अमित जी, आपने भले ही गुजरात में गुंडागर्दी की हो, लेकिन दिल्ली आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी।"
18 जनवरी को भी हमले का लगा था आरोप
बता दें, इससे पहले 18 जनवरी को भी नई दिल्ली सीट में चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी पर हमला हुआ था। तब आप ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर हमला कराने का आरोप लगाया था। आप का आरोप था कि प्रवेश वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं की मदद से गाड़ी पर पत्थर फेंकवाए थे। वहीं प्रवेश वर्मा ने जानबूझकर युवाओं पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।