Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: 'पानी पी लीजिए...', दिल्ली में वोटिंग से पहले राहुल ने केजरीवाल को क्यों दिया चैलेंज

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 राजधानी दिल्ली में वोटिंग से पहले राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान केजरीवाल को यमुना का पानी पीने का खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ शीशमहल में बैठकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 03 Feb 2025 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी ने केजरीवाल और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। फोटो - सोशल मीडिया

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले दस वर्षों में दिल्ली के लोगों को धोखा देने और निराश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

    उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के समय कहती थी कि अगर उसे 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी तो वह संविधान बदल देगी, लेकिन जनता ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। कांग्रेस संविधान को कभी बदलने नहीं देगी। संविधान देश के हर वर्ग की रक्षा करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना का पानी पीने का चैलेंज दिया

    वहीं, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल हैं, जो नई तरह की राजनीति और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सत्ता में आए थे, लेकिन सबसे बड़ा घोटाला कर बैठे। वैगन आर कार से आकर बिजली के खंभे पर चढ़ने वाले केजरीवाल अब करोड़ों के शीशमहल में पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने यमुना के पानी से भरी बोतल दिखाते हुए आप सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को यमुना का पानी पीने का खुला चैलेंज दिया है।

    राहुल गांधी ने हौजकाजी में जनसभा को संबोधित किया

    रविवार को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के हौजकाजी चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। 

    आरएसएस प्रमुख संविधान में विश्वास नहीं करते

    आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली, बल्कि तब मिली जब मोदी प्रधानमंत्री बने। उनका 'यह बयान स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आरएसएस प्रमुख संविधान में विश्वास नहीं करते हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं।' 

    25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया

    राहुल ने एक बार फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस नफरत फैलाने का काम करते हैं। मोदी लोगों को बांटते हैं, उन्हें आपस में लड़ाते हैं, जबकि जनता का पैसा अदाणी जैसे अरबपतियों की जेब में डालते हैं। मोदी ने 25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर लगाया गंभीर आरोप, दिल्ली पुलिस से पूछा बड़ा सवाल; BJP पर तीखा वार

    ‘मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया।’ मोदी की हर योजना का उद्देश्य अरबपतियों की मदद करना है, जबकि देश के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं।

    यह भी पढे़ं- Delhi Chunav 2025: ''बड़े मियां दिल्ली से और छोटे मियां जंगपुरा से हारने वाले हैं', अमित शाह ने AAP पर बोला हमला