Delhi Election 2025: अब वोट करना होगा आसान, आपके बूथ पर कितनी है भीड़; घर बैठे फोन से करें ऐसे पता
Delhi Color Coded Polling Booths दिल्ली चुनाव में मतदान केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चुनाव आयोग ने पहली बार कलर कोड की व्यवस्था की है। हर बूथ को एक विशेष रंग दिया गया है जिससे मतदाताओं को अपना बूथ आसानी से मिलेगा। मतदाता पर्ची पर भी कलर कोड होगा। इस नई व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया और भी सुगम हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। delhi vidhan sabha chunav 2025: चुनाव में मतदान केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार चुनाव आयोग कलर कोड की व्यवस्था लेकर आया है। इस बार हर एक बूथ को एक विशेष कलर दिया गया है। इससे मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर अपना बूथ ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
क्योंकि चुनाव आयोग की ओर से बांटी जा रही मतदाता पर्ची पर भी कलर कोड लगा हुआ है। इस नई व्यवस्था के बारे में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पर्ची वितरण के दाैरान मतदाताओं को बता रहे हैं।
एक मतदान केंद्र पर दो से लेकर 13 तक बूथ
पूर्वी जिला निर्वाचन अधिकारी अमोल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 13 रंग चिह्नित किए गए हैं। एक मतदान केंद्र पर दो से लेकर 13 तक बूथ हैं। सभी बूथ के नंबर होते हैं। चुनाव के दिन यह देखने में आता कि मतदाता पर्ची होने के बाद भी बहुत से लोग मतदान केंद्र पर अपना बूथ ढूंढते रहते थे।
अमोल श्रीवास्तव। आर्काइव
जिस वजह से भीड़ अधिक हो जाती है। इस बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर एक बूथ पर कलर कोड लगा रहेगा।लोग कलर को देखकर पहचान जाएंगे कि मतदान केंद्र में कौन सा उनका बूथ है। व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। हर एक क्षेत्र में कलर कोड वाली मतदाता पर्ची बांटी जा रही है।
ऑनलाइन देख सकते हैं वोटर्स के बूथ पर कितनी भीड़
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार कई चीजें नई हो रही हैं। बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता था हो सकता है मतदान केंद्र पर भीड़ हो रही होगी, कौन भीड़ में वोट करने के लिए जाए। अब लोग घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं उनके बूथ पर कितनी भीड़ है। delhielection2025-qms.in पर जाकर मतदाता अपने बूथ की भीड़ का अपलेड ले सकते हैं।
गुरशरण कौर और मुरली मनोहर जोशी ने किया मतदान
वहीं पर दूसरी ओर 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों विधानसभा चुनाव में घर से ही मतदान करने की सुविधा मिली है। इसी के तहत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर (87) और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी (91) और उनकी पत्नी तरला जोशी (89) ने मोबाइल पोस्टल बैलेट का उपयोग करते हुए मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने "घर से वोट करें" कार्यक्रम शुरू किया, जो 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांगों लोगों को भी लाभ पहुंचाता है। 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान पहली बार शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक दिल्ली में 6,399 वरिष्ठ नागरिक और 1,050 शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।