Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी जारी

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 02:02 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस एक के बाद एक बड़े वादे कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने अपनी तीसरी गांरटी में युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं सहारा देने के लिए हर महीने 8500 रुपये देने और एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का एलान किया है। इससे पहले पार्टी प्यारी दीदी योजना और हर व्यक्ति को 25 लाख का बीमा देने का एलान कर चुकी है।

    Hero Image
    'युवा उड़ान योजना' का एलान करते कांग्रेस नेता। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रविवार (12 जनवरी) को अपनी तीसरी गारंटी जारी की है। कांग्रेस ने आगामी चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप दिए जाने की बात कही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन पायलट ने किया योजना का एलान

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम 'युवा उड़ान योजना' रहेगा। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

    युवा उड़ान योजना

    • युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप
    • हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये देने का वादा

    पायलट ने कहा, "पांच तारीख को दिल्ली में नई सरकार चुनी जाएगी। इसके लिए कांग्रेस भी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ रही है। पहले भी जब जब यहां कांग्रेस की सरकार रही, खूब विकास हुआ। पिछले कुछ सालों में यहां सिर्फ कीचड़ उछालने का काम हो रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा के सातों सांसद लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए।"

    इससे पहले, पार्टी ने पहली गारंटी में 'प्यारी दीदी योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और दूसरी गारंटी के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का बीमा देने का एलान किया था। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा ने दिल्ली को ’भ्रष्टाचार और अपराध के गढ़ में बदल दिया है। हम यह चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं।

    क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल

    दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान 

    दिल्ली विधानसभा की सभी 70 पर कांग्रेस पार्टी आक्रामक रुख के साथ चुनाव लड़ रही है।

    प्रदेश की सभी सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।