वोटिंग से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, NCR में करता था शराब की अवैध सप्लाई; सरगना सोनू गिरफ्तार
delhi chunav 2025 दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहरी उत्तरी जिले के सबसे बड़े अवैध शराब सरगना विकाश उर्फ सोनू बिहारी को गिरफ्तार किया है। वहीं सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश आकाश को पकड़ा है जिसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने सबसे बड़ा अवैध शराब सरगना विकाश उर्फ सोनू बिहारी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में करीब 100 जगह तस्करों की अवैध शराब सप्लाई देता था। दर्जनों मामलों में आरोपित शामिल रहा। दर्जनों बार जेल जा चुका है। आरोपी से अवैध शराब की बड़ी खेप और तीन गाड़ियां पकड़ी गई।
वहीं पर एक अन्य मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को पकड़ा है। तलाशी लेने पर इसके पास से एक देशी पिस्तौल मिला है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपित की पहचान आकाश के रूप में हुई है।
जो क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा उपायों को काफी मजबूत किया गया है। सुल्तानपुरी एसीपी राजबीर मलिक की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर रविंदर मलिक, एसएचओ सुल्तानपुरी की देखरेख में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच 28 जनवरी को नियमित गश्त के दौरान थाना सुल्तानपुरी के कांस्टेबल भूरा खान सुल्तानपुरी के बी-6 अमन विहार पार्क के गेट के पास गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान, उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध व्यवहार करते हुए देखा। जिसे तुरंत पकड़ लिया, जिसकी पहचान आकाश के रूप में हुई। संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ।
आरोपित के खिलाफ सुल्तानपुरी थाना में शस्त्र अधिनियम की धारा-25 के तहत मामला दर्ज कर उसे आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इससे पूछताछ कर इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। इसके साथ ही इसके पास हथियार कहां से आए, इसकी भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।