Delhi Election 2025: अमित शाह आज जारी करेंगे संकल्प पत्र-3, केजरीवाल बोले- 'पुरानी योजनाओं का एलान मत करना प्लीज'
अमित शाह आज भाजपा का संकल्प पत्र-तीन जारी करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी का विजन बताने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा अमित शाह जी शनिवार को बीजेपी का संकल्प पत्र-3 लॉन्च करेंगे। उनसे निवेदन है कि जो आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पहले से लागू योजनाएं हैं जैसे फ्री बिजली/पानी उनका फिर से ऐलान मत कर देना प्लीज़।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी करेंगे। संकल्प पत्र के तीसरे भाग में नि:शुल्क बिजली, पानी और महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा की घोषणा हो सकती है। झुग्गीवासियों के लिए भी पार्टी वादा करेगी।
भाजपा अपने संकल्प पत्र को तीन भाग में विभाजित किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 17 जनवरी को संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया था। उसमें महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये और गर्भवती महिलाों को 21 हजार रुपये देने, बुजुर्गों को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा सहित कई घोषणाएं की गई थी।
अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया था संकल्प पत्र दो
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा जारी संकल्प पत्र के दूसरे भाग में छात्रों, ऑटो चालकों और घरेलू सहायकों के लिए घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में ऑटो चालकों की तरह ई रिक्शा चालकों को भी सुविधा देने की घोषणा की थी। अब संकल्प पत्र के तीसरे भाग में दिल्लीवासियों के भाजपा कई वादे कर सकती है।
कानून व्यवस्था में विफल क्यों हुए, ये बताना: केजरीवाल
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी का विजन बताने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा, "अमित शाह जी शनिवार को बीजेपी का संकल्प पत्र-3 लॉन्च करेंगे। उनसे निवेदन है कि जो आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पहले से लागू योजनाएं हैं जैसे फ्री बिजली/पानी, उनका फिर से ऐलान मत कर देना प्लीज़। दिल्ली को लेकर बीजेपी का अपना क्या प्लान और विज़न है, वो बताना। दिल्ली की क़ानून व्यवस्था ठीक करने में आप विफल क्यों हुए और अब क्या करोगे - ये बताना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।