भूकंप के केंद्र 'धौला कुआं' का हाल, जमीन से उखड़ गया 25 साल पुराना पेड़; कर्मचारियों ने बताई पूरी हकीकत
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 5.36 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र धौला कुआं था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहल उठे। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। धौला कुआं स्थित झील पार्क के रखवालों का दावा है कि भूकंप ने पार्क में लगा 20-25 साल पुराना पेड़ उखाड़ दिया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार सुबह महसूस किए गए भूकंप (Delhi Earthquake) के झटकों से लोग दहल उठे। गनीमत रही कि भूकंप के झटकों से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। सुबह करीब 5.37 मिनट पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। लेकिन झटके बहुत तेज महसूस किए गए। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दिल्ली का धौला कुआं था।
भूकंप का केंद्र था धौला कुआं
उधर, धौला कुआं स्थित झील पार्क के रखवालों का दावा है कि आज सुबह आए 4.0 तीव्रता के भूकंप ने पार्क में लगे 20-25 साल पुराने पेड़ को उखाड़ दिया। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में ही था।
#WATCH | Delhi: Caretakers of Jheel Park in Dhaula Kuan claim that the 4.0-magnitude earthquake this morning uprooted a 20-25-year-old tree at the park. The epicentre of the earthquake was in Dhaula Kuan. pic.twitter.com/f9JH4nQC7I
— ANI (@ANI) February 17, 2025
पार्क में उखड़ गया 25 साल पुराना पेड़
केयरटेकर महावीर बताते हैं कि वह आज सुबह नौ बजे ड्यूटी पर आए तो देखा कि पेड़ उखड़ गया है। यह 20-25 साल पुराना पेड़ है। ऐसा भूकंप के कारण हुआ होगा, क्योंकि यहां हवा या आंधी जैसी कोई बात नहीं थी। कर्मचारियों ने बताया कि भूकंप के बाद जब उन्होंने पार्क का दौरा किया तो उन्होंने देखा कि पेड़ उखड़ गया है।
यह भी पढे़ं- बड़े हादसे की स्थिति में दिल्ली के अस्पतालों में आसान नहीं इलाज, भगदड़ के बाद चिकित्सा व्यवस्था पर उठे सवाल
#WATCH | Caretaker Mahaveer says, "I reported for duty at 9 a.m. today when I saw the uprooted tree. This is a 20-25-year-old tree. This must have happened due to the earthquake because there was nothing like wind or thunderstorms or anything here. Workers said that when they had… pic.twitter.com/1lPMfXLHh4
— ANI (@ANI) February 17, 2025
बहुत तेज महसूस किए गए भूकंप के झटके
केयरटेकर जानकी देवी बताती हैं कि हमें और कोई नुकसान नहीं मिला, बस एक पेड़ उखड़ गया था। भूकंप सुबह 5.30 बजे के आसपास महसूस किया गया; बहुत तेज झटके थे। फिर पता चला कि उसी की वजह से पेड़ उखड़ गया था।
यह भी पढ़ें- Delhi Earthquake: दिल्ली के अंदर भूकंप का केंद्र होना कितना खतरनाक? पहले भी लग चुके हैं झटके
उधर, भूकंप का डीएमआरसी और आरआरटीएस के संचालन पर भी असर पड़ा है। आज सुबह दिल्ली मेट्रो और नमो भारत में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।