Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के केंद्र 'धौला कुआं' का हाल, जमीन से उखड़ गया 25 साल पुराना पेड़; कर्मचारियों ने बताई पूरी हकीकत

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 12:29 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 5.36 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र धौला कुआं था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहल उठे। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। धौला कुआं स्थित झील पार्क के रखवालों का दावा है कि भूकंप ने पार्क में लगा 20-25 साल पुराना पेड़ उखाड़ दिया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    भूकंप से धौला कुआं स्थित पार्क में 25 साल पुराना पेड़ उखड़ गया। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार सुबह महसूस किए गए भूकंप (Delhi Earthquake) के झटकों से लोग दहल उठे। गनीमत रही कि भूकंप के झटकों से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। सुबह करीब 5.37 मिनट पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। लेकिन झटके बहुत तेज महसूस किए गए। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दिल्ली का धौला कुआं था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप का केंद्र था धौला कुआं 

    उधर, धौला कुआं स्थित झील पार्क के रखवालों का दावा है कि आज सुबह आए 4.0 तीव्रता के भूकंप ने पार्क में लगे 20-25 साल पुराने पेड़ को उखाड़ दिया। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में ही था।

    पार्क में उखड़ गया 25 साल पुराना पेड़

    केयरटेकर महावीर बताते हैं कि वह आज सुबह नौ बजे ड्यूटी पर आए तो देखा कि पेड़ उखड़ गया है। यह 20-25 साल पुराना पेड़ है। ऐसा भूकंप के कारण हुआ होगा, क्योंकि यहां हवा या आंधी जैसी कोई बात नहीं थी। कर्मचारियों ने बताया कि भूकंप के बाद जब उन्होंने पार्क का दौरा किया तो उन्होंने देखा कि पेड़ उखड़ गया है।

    यह भी पढे़ं- बड़े हादसे की स्थिति में दिल्ली के अस्पतालों में आसान नहीं इलाज, भगदड़ के बाद चिकित्सा व्यवस्था पर उठे सवाल

    बहुत तेज महसूस किए गए भूकंप के झटके

    केयरटेकर जानकी देवी बताती हैं कि हमें और कोई नुकसान नहीं मिला, बस एक पेड़ उखड़ गया था। भूकंप सुबह 5.30 बजे के आसपास महसूस किया गया; बहुत तेज झटके थे। फिर पता चला कि उसी की वजह से पेड़ उखड़ गया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Earthquake: दिल्ली के अंदर भूकंप का केंद्र होना कितना खतरनाक? पहले भी लग चुके हैं झटके

    उधर, भूकंप का डीएमआरसी और आरआरटीएस के संचालन पर भी असर पड़ा है। आज सुबह दिल्ली मेट्रो और नमो भारत में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।