दिल्ली की नई सरकार में DTC बसों का होगा कायापलट! सीएनजी बसों के स्थान पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ने वाली है। दिल्ली सरकार ने पुरानी सीएनजी बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का फैसला किया है। अगले कुछ महीनों में 1000 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इससे प्रदूषण कम करने और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा देने में मदद मिलेगी। वहीं पुरानी बसों का इस्तेमाल रेस्तरां के तौर पर करने की योजना है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की राजधानी की सड़कों पर आगामी कुछ दिनों में अधिकाधिक इलेक्ट्रिक बसें चलती दिखाई देंगी। दिल्ली सरकार पुरानी सीएनजी बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाने जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार अगले कुछ महीनों में पुरानी सीएनजी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें लाने की योजना बना रही है।
अधिकारियों का कहना है कि बीते दिनों परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर उन्हें मार्च के अंत तक 1,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में तेजी लाने को कहा। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में 2,400 सीएनजी बसें और 1,700 इलेक्ट्रिक बसें हैं। परिवहन मंत्री ने पुरानी बसों के संबंध में एक बैठक की जिनकी आयु लगभग समाप्त होने वाली है।
सीएनजी बसों के बेड़े में से 50 प्रतिशत को हटा दिया गया
उन्होंने कहा कि विभाग मार्च के अंत तक 1,000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने पर काम कर रहा है। बता दें कि डीटीसी के सीएनजी बसों के बेड़े में से 50 प्रतिशत को हटा दिया गया है और शेष बसें अगले कुछ महीनों में सेवा से बाहर हो जाएंगी।
खटारा बसों का इस्तेमाल रेस्तरां के तौर पर होगा
डीटीसी की खटारा बसों को अब किचन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। डीडीए इन बसों को यमुना किनारे खड़ा करेगा। किचन भी बस के अंदर ही होगा व बैठकर खाने की व्यवस्था भी। इस महत्वपूर्ण योजना को मूर्त रूप देने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने काम भी शुरू कर दिया है।
अभी जिस बस को रेस्तरां में बदलने का प्लान बनाया जा रहा है, वह टाटा मार्कोपोलो मॉडल एसी सीएनजी लो फ्लोर बस है। यह 2010 का मॉडल है। बस में 36 यात्री सीटें, इंजन तथा सभी इंटीरियर लगे हुए हैं। इलेक्ट्रिक फिटिंग भी है। बस की उम्र पूरी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।