बिना लाइसेंस किया जा रहा था दवाओं का कारोबार, ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने सवा करोड़ से अधिक की दवा पकड़ी
दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने पश्चिम विहार में छापेमारी कर 1.3 करोड़ की अवैध दवाएं जब्त कीं। ये दवाएं बिना लाइसेंस के एक आवासीय परिसर में भंडारित की गई थीं। विभाग ने ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और नमूनों को जांच के लिए भेजा है। स्वास्थ्य मंत्री ने नकली दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने मंगलवार को दिल्ली के पश्चिम विहार में छापेमारी कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक मूल्य की अवैध रूप से भंडारण की गईं दवाओं की बड़ी खेप को पकड़ी है। यह छापेमारी विभाग की इंटेलिजेंस सेल से मिली सूचना पर की गई।
इन्हें एक आवासीय परिसर में बिना लाइसेंस भंडारण किया गया था। छापेमारी ड्रग्स कंट्रोल विभाग की विशेष टीम ने की। टीम को बड़ी मात्रा में नामी ब्रांड की दवा बिना वैध लाइसेंस के भंडारण की हुई मिली।
विभाग से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मामले में ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद कोई भी दवाओं को लेकर न तो कोई वैध लाइसेंस और न ही दवाओं की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज दिखा सका।
इस पर दवाओं के नमूने एकत्र कर गुणवत्ता जांच के लिए भेजा गया है। ड्रग्स कंट्रोल विभाग अब इस अवैध दवा सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी है।
पकड़ी गई दवाओं में ओमेप्राजोल कैप्सूल, केटोरोलैक ट्रोमेथामाइन टैबलेट, ग्लिमेपिराइड टैबलेट, डैपैग्लिफ्लोजिन टैबलेट, कैल्सिट्रियोल और कैल्शियम कैप्सूल मिले हैं।
साथ ही फार्मोटेरोल फ्यूमरेट और ब्यूडेसोनाइड इनहेलर, विल्डाग्लिप्टिन और मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट, मेटफार्मिन और सिटाग्लिप्टिन टैबलेट, फेबुक्सोस्टैट टैबलेट, विल्डाग्लिप्टिन टैबलेट, टेल्मिसार्टन टैबलेट शामिल हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. पंकज कुमार सिंह ने इस कार्रवाई पर कहा है कि हम पूरे दिल्ली में तलाशी और जब्ती अभियान और तेज करेंगे।
दिल्ली सरकार नकली, एक्सपायरी या बिना लाइसेंस वाली दवाओं की खरीद-बिक्री आदि गतिविधियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: नौकरी से निकाले जाने पर नाराज कर्मचारी ने चुरा ली कंपनी की कार, और फिर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।