Delhi Drain Cleaning: दिल्ली में ये कैसी हो रही सफाई? लोगों को राहत की जगह हो रही परेशानी
दिल्ली में मानसून से पहले नालों की सफाई चल रही है परन्तु निकाली गई गंदगी सड़कों पर ही छोड़ दी जा रही है। इससे स्थानीय लोगों को दुर्गंध और मच्छरों की समस्या हो रही है। निगम ने सफाई के आदेश दिए हैं लेकिन गंदगी समय पर न उठाने से लोगों को राहत की जगह परेशानी हो रही है। ऐसे में सफाई कार्य तेजी से चल रहा है।

अमित भाटिया, साउथ दिल्ली। मानसून से पहले दिल्ली में नालों और सीवरों की सफाई की जा रही है। कर्मचारी नालों से निकाली जा रही गाद (गंदगी) को नालों के बाहर ही छोड़ दे रहे हैं। इसे कई-कई दिनों तक उठाया नहीं जा रहा है। ऐसे में समाधान मिलने से पहले ही यह गंदगी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। गंदगी के कारण लोगों को दुर्गंध और मच्छरों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मानसून से पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम को शहर के सभी नालों और सीवरों की सफाई के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव रेखा गुप्ता ने भी 31 मई तक सफाई कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में सफाई कार्य तेजी से चल रहा है।
लेकिन नालों की सफाई से लोगों को तभी राहत मिलेगी जब उन्हें इसकी सुविधा मिलेगी, लेकिन अभी यह उनके लिए मुसीबत बन गया है। सफाई कर्मचारी नालों और सीवरों से निकाली जा रही सिल्ट और कीचड़ को सूखने के लिए सड़कों पर डाल रहे हैं।
हालांकि सिल्ट को तीन दिन में हटाकर हटाने का प्रावधान है, लेकिन शहर में सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर सूखने के बाद भी नहीं हटाए गए हैं। एक तरफ जहां बदबू और गंदगी से लोगों का बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर शहर की सूरत भी बिगाड़ रहे हैं।
दक्षिणी दिल्ली के आउटर रिंग रोड, ग्रेटर कैलाश-2, प्रेस एन्क्लेव रोड, साकेत, खिड़की एक्सटेंशन, ओखला, ओखला एस्टेट रोड, कालिंदी कुंज में सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध के कारण नाक पर रुमाल रखना पड़ता है।
नालों से गाद उठाने का ठेका एक निजी कंपनी के पास है, लेकिन उनके टेंडर में कुछ दिक्कत होने के कारण काम रुका हुआ है। नगर निगम आयुक्त खुद इस मामले को देख रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा और गाद उठनी शुरू हो जाएगी।
- शरद कपूर, उपाध्यक्ष, सेंट्रल जोन, एमसीडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।