Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के वसंत कुंज में इलेक्ट्रिक कार की टक्कर से डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत, कार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डिलीवरी ब्वॉय राजकुमार की मौत हो गई. मुनिरका निवासी राजकुमार इलेक्ट्रिक स्कूटी से जा रहे थे तभी एक टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    वसंत कुंज के नेल्सल मंडेला मार्ग पर हुआ सड़क हादसा।

    जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली। वसंत कुंज उत्तर थाना क्षेत्र में नेल्सन मंडेला मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

    मुनिरका निवासी 40 वर्षीय राजकुमार, जो डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करते थे, अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से जा रहे थे।

    तभी एक टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

    आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजकुमार ने दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह सड़क दुर्घटना न सिर्फ डिलीवरी एजेंट्स की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: पत्नी की हत्या का आरोपी 21 साल बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा! 2005 में भगोड़ा हुआ था घोषित