Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-देहरादून हाईवे ट्रायल रन पर आ गया बड़ा अपडेट, NHAI ने कर दिया सब कुछ साफ

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:44 PM (IST)

    Delhi Dehradun Highway Trial Run दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रायल रन की तैयारी है। एनएचएआई द्वारा निर्मित इस हाईवे पर वाहन चालकों के लिए लूप की समझ और साइन बोर्ड की स्पष्टता जांची जाएगी। भारतमाला परियोजना के तहत बने इस हाईवे के 14.75 किलोमीटर हिस्से में 6.5 किलोमीटर का एलिवेटेड खंड है। पहले बैरिंग में खामी पाई गई थी जिसे अब ठीक कर दिया गया है।

    Hero Image
    खजूरी चौक के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे का लूप। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।Delhi Dehradun Highway Trial Run: राजधानी में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रायल रन कराया जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इस पर विचार कर रहा है। इस हिस्से में हाईवे से उतरने और उस पर चढ़ने के लिए कई लूप हैं। ट्रायल रन में देखा जाएगा कि वाहन चालकों को यह आसानी से समझ आ रहा है या नहीं। किसी तरह की दिक्कत सामने आती है तो उसे दूर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतमाला परियोजना के तहत एनएचएआई ने इस हाईवे का निर्माण कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-नौ से गीता कॉलोनी, न्यू उस्मानपुर, शास्त्रीपार्क, खजूरी खास होते हुए यूपी बॉर्डर (लोनी) तक पुश्ता रोड पर इसका 14.75 किलोमीटर का हिस्सा बन चुका है।

    इस हिस्से में 6.5 किलोमीटर एलिवेटड खंड है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इसे चालू करने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की जांच में 35 बैरिंग में खामी पाई गई थी।

    बाद में इन बैरिंग को बदल दिया गया। अब इसे हिस्से को चालू करने से पहले ट्रायल रन पर कराने पर विचार किया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारी के मुताबिक, इसके तहत कुछ दिनों के लिए अलग-अलग समय पर हाईवे को वाहनों के लिए खोला जाएगा।

    उस दौरान देखा जाएगा कि सभी साइन बोर्ड वाहन चालक समझ पा रहे हैं या नहीं। लूप को उपयोग किस तरह से कर रहे हैं। किसी हिस्से में कोई दिक्कत तो नहीं जिसकी वजह से वाहनों की स्पीड पर फर्क पड़ रहा हो।