Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Flats: डीडीए अगले सप्ताह लांच करेगा फ्लैट्स की स्कीम, कितने भी खरीदें; जानिए अन्य जरूरी बातें

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 10:34 PM (IST)

    Delhi DDA Flats अगर आप दिल्ली में सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं। सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए DDA) योजना लांच करने जा रहा है। जिसके तहत लोगों को फ्लैट दिए जाएंगे। यह योजना पहले आओ पहले पाओ होगी।

    Hero Image
    दिल्ली में सपनों का आशियाना का सपना करें पूरा, डीडीए देने जा रहा 13000 फ्लैट।

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। आमजन को भले ही दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैट ज्यादा पसंद नहीं आ रहे हों, लेकिन दिल्ली पुलिस सहित कई अर्ध सैनिक बल जल्द ही इनको खरीद सकते हैं। इनकी ओर से डीडीए को थोक में फ्लैट खरीदने की इच्छा भी जताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, पहले आओ, पहले पाओ ऑफर के साथ एक नई आवासीय योजना भी डीडीए सोमवार को लांच करने जा रहा है। ज्ञात रहे कि योजना में शामिल किए जा रहे सभी फ्लैट डीडीए की पूर्ववर्ती योजनाओं में आवंटियों द्वारा अलग-अलग कारणों से वापस कर दिए गए थे।

    ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, सीवर में उतरे सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत; बचाने उतरे सुरक्षाकर्मी ने भी गंवाई जान

    पिछली आवासीय योजनाओं के हैं 8000 फ्लैट्स

    डीडीए की 2014, 2017, 2019 व 2021 की आवासीय योजनाओं में शामिल रहे इन फ्लैटों की संख्या आठ हजार से अधिक है। डीडीए ने इन फ्लैटों को बेचने के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को पहले आओ, पहले पाओ की स्कीम पर आवासीय योजना निकालने का प्रस्ताव भेजा था।

    सबसे पहले नरेला के फ्लैट होंगे बुक

    अधिकारियों के मुताबिक, मंत्रालय ने इस स्कीम को अपनी स्वीकृति दे दी है। सोमवार को नई आवासीय योजना लांच करने की तैयारी चल रही है। पूरी तरह से आनलाइन इस आवासीय योजना के पहले चरण में नरेला के तीन टावरों और करीब एक हजार फ्लैटों की लोकेशन डाली जाएगी। जब यह बुक होने लगेंगे तो फिर इनमें दूसरी लोकेशन के और फ्लैट भी डाल दिए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Delhi Police Encounter: लारेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार; बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी

    एक साथ सारे फ्लैट ना डालने की वजह डीडीए की कुछ सुरक्षा बलों के साथ चल रही बातचीत भी है। उनकी ओर से कहा गया है कि जो टावर वे लें, उसमें फिर कोई सिविलियन नहीं होना चाहिए।

    इन जगहों पर लागू होगी योजना

    अधिकारियों के मुताबिक, यह नई योजना उन्हीं जगहों पर लागू होगी, जहां पिछली योजनाओं में 50 प्रतिशत से ज्यादा फ्लैट नहीं बिक पाए थे। फ्लैटों की बिक्री सभी के लिए खुली रहेगी। चाहे कोई व्यक्ति लेना चाहे या संस्था, कोई राज्य सरकार लेना चाहे या विभाग, कोई स्वायत्त संस्थान खरीदना चाहे अथवा कोई और।

    कितने भी ले सकते हैं फ्लैट

    कोई एक फ्लैट भी ले सकता है और अनेक भी। ऐसी भी कोई शर्त नहीं रहेगी कि जिसके पास पहले से अपना घर या फ्लैट हो, वो आवेदन नहीं कर सकता।

    पूरी राशि देने के लिए मिलेगा तीन माह का समय

    अधिकारियों ने बताया कि योजना लांच होने के बाद इसमें शामिल फ्लैट, जिसे जो पसंद आए, डीडीए को आवेदन कर निर्धारित अग्रिम भुगतान कर सकता है। इसके बाद डीडीए उसे डिमांड नोट जारी कर देगा। इसके तहत आवंटी को फ्लैट की पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन माह का समय दिया जाएगा। पूरी राशि का भुगतान हो जाने पर डीडीए की ओर से कब्जा पत्र जारी कर दिया जाएगा।

    डीडीए के आवास आयुक्त वीएस यादव ने बताया कि 'पहले आओ, पहले पाओ' आवासीय योजना पर मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अब सोमवार से यह स्कीम लांच कर देने की कोशिश है। शुरुआत में थोड़े कम ही फ्लैट रखे जा रहे हैं। क्योंकि हमारी बातचीत दिल्ली पुलिस सहित कुछ अर्धसैनिक बलों के साथ भी चल रही है। इनकी ओर से पूरा-पूरा टावर खरीदने की इच्छा जताई गई है।