Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Demolition Drive: आखिर क्यों की जा रही है मकानों की तोड़फोड़? डीडीए ने बताई वजह

    By GeetarjunEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 05:37 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण DDA) का तीसरे दिन रविवार को भी अवैध निर्माण के खिलाफ विध्वंस अभियान (डिमोलिशन ड्राइव) जारी है। इसके साथ ही तोड़फोड़ का स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    आखिर क्यों की जा रही है मकानों की तोड़फोड़? डीडीए ने बताई वजह

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण, DDA) का तीसरे दिन रविवार को भी अवैध निर्माण के खिलाफ विध्वंस अभियान (डिमोलिशन ड्राइव) जारी है। इसके साथ ही तोड़फोड़ का स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभियान के दौरान मौके पर पुलिस भी तैनात है। पुलिस पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरातात्विक पार्क में आयोजित होने वाली G20 बैठक से एक महीने पहले डिमोलिशन की कार्रवाई की जा रही है। ये अभियान महरौली इलाके में महरौली पुरातत्व पार्क में पड़ने वाले लढा सराय गांव में चलाया जा रहा है। शनिवार पहुंचे बुलडोजर ने आम बाग, बृजवासी कॉलोनी क्षेत्र में डीडीए की जमीन पर बने अवैध निर्माणों को गिराया।

    आखिर क्यों चलाया जा रहा अभियान?

    शनिवार को अनधिकृत अतिक्रमण हटाने के दौरान एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा,"राजस्व विभाग द्वारा अनधिकृत और अवैध अतिक्रमण या निर्माण की सीमा की पहचान कर दिसंबर, 2021 में डीडीए और वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आया हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अतिक्रमण को हटाया गया है।

    दिसंबर में चिपकाया था नोटिस

    पुरातात्विक पार्क में एएसआई, दिल्ली सरकार के राज्य पुरातत्व विभाग और डीडीए के करीब 55 स्मारक आते हैं। पूर्व में 12 दिसंबर, 2022 को अतिक्रमण कर बनाए गए घरों पर एक नोटिस चिपकाया गया था और 10 दिनों के भीतर विवादित भूमि से सभी अनाधिकृत निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया था।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली के महरौली में तीसरे दिन भी विध्वंस अभियान जारी, एक्शन को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन; पुलिस बल तैनात

    मामले में उच्च न्यायालय ने कई बार सरकारी अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण हटाकर महरौली पुरातत्व पार्क के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत विभाग द्वारा सरकारी जमीन से अनाधिकृत कब्जा हटाने तथा महरौली पुरातत्व पार्क को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

    इससे पहले दिसंबर 2021 में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग द्वारा डीडीए और वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार एक सीमांकन अभ्यास किया गया था।

    डीडीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को करीब 1200 वर्ग मीटर सरकारी जमीन खाली करवाई गई थी। फिलहाल शनिवार को खाली कराए गए आंकड़ों के बारे में विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।