SC Fake Website: साइबर ठगों ने बनाई सुप्रीम कोर्ट की फर्जी वेबसाइट, हाई प्रोफाइल लोगों के डेटा से हुआ खिलवाड़
Supreme Court Fake Website सुप्रीम कोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी और गोपनीय जानकारी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शुक्रवार को एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक करा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फर्जी वेबसाइट का सर्वर अमेरिका में स्थित है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Supreme Court Fake Website: सुप्रीम कोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी और गोपनीय जानकारी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शुक्रवार को एफआइआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक करा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फर्जी वेबसाइट का सर्वर अमेरिका में स्थित है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट दो माह पूर्व बनाई है।
अभी तक ठगी की नहीं मिली है शिकायत
अभी तक किसी के साथ उक्त वेबसाइट के जरिये ठगी होने की शिकायत नहीं मिली है। पुलिस शक है कि कई प्रतिष्ठित लोगों की गोपनीय जानकारी ठगों के पास फर्जी वेबसाइट के जरिये पहुंच चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के एडिशनल रजिस्टार की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती एक फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग लोगों की निजी और गोपनीय जानकारी चुरा रहे हैं।
वेबसाइट पर मांगी जा रही थी ये जानकारियां
फर्जी वेबसाइट में लोगों से नौ तरह की जानकारी मांगी जा रही थी, जिसमें, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आधार कार्ड, पेन नंबर, अकाउंट नंबर, फोन नंबर, लॉगिंग पासवर्ड, कार्ड पासवर्ड, ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल्स और यूजर आईडी शामिल है।
सुप्रीम कोर्ट प्रशासन के तकनीकी मामलों के रजिस्ट्रार हरगुरविंदर सिंह जग्गी की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि https://cbins.scigv.com/offence फर्जी वेबसाइट है। असली वेबसाइट https://main.sci.gov.in/ है। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि फर्जी वेबसाइट पर किसी भी तरह की जानकारी न देें। यदि दी है तो पुलिस को इसकी जानकारी दें।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।