Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: सीबीआई अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, महिला को लगाया ढाई लाख का चूना

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:33 PM (IST)

    दिल्ली में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। जालसाजों ने सीबीआई अधिकारी बनकर महिला को डराया कि उसके खाते में गलत पैसे आए हैं। उन्होंने महिला से 2.50 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। महिला को पैन कार्ड और आधार कार्ड गुम होने का डर भी था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सीबीआई का अधिकारी बनकर गुरुद्वारे की प्रबंधक से ठगे 2.50 लाख।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सीबीआई अधिकारी बनकर खाते में गलत पैसे होने का डर दिखाकर जालसाजों ने महिला से 2.50 लाख रुपये ठग लिए।

    पीड़ित महिला जसविंदर कौर बंगला साहिब गुरुद्वारे के पुस्तकालय विभाग में प्रबंधक है। आरोपितों ने उनके खाते में गलत पैसा होने का डर दिखा सारे पैसे अपने अकाउंट में मंगवा लिए।

    जालसाजों ने कहा कि जांच के बाद उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। जब पैसे वापस नहीं आए तब ठगी का अहसास हुआ।

    बृहस्पतिवार को उन्होंने नई दिल्ली के साइबर पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय जसविंदर कौर अपने परिवार के साथ रकाबगंज गुरुद्वारे के स्टाफ क्वार्टर में रहती हैं।

    उनका आरोप है कि उनके वॉट्सएप नंबर पर एक वीडियो काॅल आई, जिसमें दो लोग पुलिस यूनिफार्म में थे। एक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया।

    फिर उनकी दो अन्य लोगों से वीडियो कॉल पर बात कराई गई। उसमें से एक ने कहा कि वह सीबीआई अधिकारी है और उनका मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है।

    उसने बताया कि नीरज गोयल जेट एयरवेज के मनी लाॅन्ड्रिंग केस में उनका नाम आया है और उनके यूको बैंक के अकाउंटर में 68 मिलियन ट्रांसफर हुए हैं।

    उन्होंने कहा कि उनका खाता इस बैंक में है ही नहीं, लेकिन वह नहीं माने और उन्हें अपनी बातों फंसाते चले गए। उनका कुछ दिन पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड गुम हो गया था। इसलिए वह डर गईं।

    जालसाजों वीडियो काॅल नहीं काटने की धमकी दी। फिर उनके बैंक अकाउंट का डिटेल ले 2.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया।

    उन्होंने कहा कि उनके पैसे वापस मिल जाएंगे और वह इसमें शामिल नहीं हैं तो उन्हें वह बचा भी लेंगे। लेकिन उनके पैसे वापस नहीं आए। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

    यह भी पढ़ें- हथियार तस्करी में शामिल कुख्यात बदमाश नवीन खाती गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें