Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पत्नी पर था अवैध संबंध रखने का शक, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम; बेड के नीचे शव छिपाकर हुआ फरार

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 12:30 PM (IST)

    दिल्ली के खजूरी खास इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के शक में हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी बेटी को एक कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Delhi Crime: पत्नी पर था अवैध संबंध रखने का शक, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के खजूरी खास इलाके में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के शक में हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी बेटी को एक कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी को कमरे में बंद कर भागा आरोपित

    पुलिस ने बताया कि आरोपित की 15 वर्षीय बेटी के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने रविवार शाम को पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और महिला के शव बिस्तर पर औंधे मुंह पड़ा। मृत महिला की पहचान उनकी बेटी ने द्रौपदी के रूप में की है।  

    पूर्वोत्तर पुलिस के उपायुक्त जॉय टिर्की ने कहा कि महिला के माथे पर चोट थी और उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। साथ ही पूरे कमरे में खून के धब्बे मिले है। महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां को आखिरी बार 16 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास देखा था और उसका सौतेला पिता सुनील उसी दिन से लापता है।

    यह भी पढ़ें-

    Delhi: इस डीटीसी बस स्टैंड का नाम बदलकर रखा गया 'श्मशान घाट', लोग कर रहे विरोध

    Juvenile Crimes in Delhi: छोटी उम्र में बड़ी करतूतें, दिल्ली में रोजाना पांच नाबालिग दे रहे अपराध को अंजाम

    अवैध संबंध का था शक 

    पुलिस अधिकारी ने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि सुनील को उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था, जिसके कारण दंपति के बीच अक्सर बहस होती थी।

    जांच से पता चला कि द्रौपदी की पहली शादी ज्योतिष यादव नामक व्यक्ति से हुई थी, जिससे उसके चार बच्चे थे। जबकि अन्य तीन बच्चे बिहार में अपने पिता के साथ रहते हैं, द्रौपदी ने एक बेटी की कस्टडी अपने पास बरकरार रखी थी। पुलिस ने बताया कि सुनील और द्रौपदी की कोई संतान नहीं थी।

    खजूरी खास थाना पुलिस हत्या की धारा में प्राथमिकी की है। पुलिस आरोपित पति सुनील की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑटो-रिक्शा के लिए नया नियम, सभी Auto में GPS ट्रैकिंग लगाने का निर्देश; ऐसा न करने पर होगी कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner