Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crime: मोबाइल ने तीन महीने पहले हुई हत्या पर से उठाया पर्दा, अब कंकाल खोलेगा सारे राज!

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:05 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले लूट का विरोध करने पर तीन नाबालिगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और शव को दफना दिया। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर कंकाल बरामद किया। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला था और यहां मजदूरी करता था।

    Hero Image
    दिल्ली में लूट का विरोध करने पर नाबालिगों ने की हत्या, अलीपुर में दफनाया था शव। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले लूट का विरोध करने पर हत्या कर शव तीन फुट गहरे गड्ढे में दफनाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपितों को पकड़ा है। हत्या का राज आरोपित के पास से मृतक का मोबाइल फोन बरामद होने के बाद खुला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना की जानकारी एसडीएम अलीपुर, फोरेंसिक टीम और क्राइम टीम को दी। सभी टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने वहां करीब तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर शख्स का कंकाल बरामद किया।

    बरामद मोबाइल फोन से मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। जो बिहार के औरंगाबाद जिले के चंदपुर गांव का रहने वाला था। जो बीते तीन महीने से लापता था।

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि बुधवार को अलीपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली बाइक को रोका। जिसपर तीन नाबालिग सवार थे।

    पुलिस को देखते ही तीनों वहां से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। अलीपुर एसएचओ शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों की उम्र 16 वर्ष है। इन्होंने 11 जुलाई को अलीपुर इलाके से बाइक चुराई थी। तलाशी के दौरान इनके पास से एक मोबाइल फोन मिला।

    पूछताछ करने पर तीनों फोन को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यमुना नदी के किनारे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीना था। पीड़ित के विरोध करने पर इन लोगों ने उसकी पहले पिटाई की और उसकी आंखें फोड़ दी।

    फिर उन्होंने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे दफना दिया। पुलिस की एक टीम तुरंत एक नाबालिग के साथ उस स्थान पर पहुंची। जहां से गड्ढे से मृतक का कंकाल बरामद कर लिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परिवार वालों के दिल्ली आने के बाद उनका डीएनए सैंपल लिया जाएगा।

    उसका रिपोर्ट आने के बाद ही शव उनके परिवार वालों के हवाले किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल फोन नंबर से मृतक सोनू की पहचान की गई है। सैंपल का मिलान होने की बाद मृतक की पूरी तरह से शिनाख्त हो पाएगी।

    फोन के आईएमइआई नंबर से हुई है मृतक की शिनाख्त

    पुलिस जांच के दौरान मृतक के मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस को उसपर चलने वाले सिम का पता चला। पुलिस ने उस नंबर का काल डिटेल निकाला।

    जिसमें पता चला कि 16 अप्रैल को मृतक ने अंतिम बार काल किया था। पुलिस ने उसके पिता पुनीत से संपर्क किया। परिवार वालों ने मृतक की शिनाख्त औरंगाबाद बिहार निवासी सोनू कुमार के रूप में की।

    मृतक करता था मजदूरी

    पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि सोनू अलीपुर इलाके में मजदूरी करता था। पिछले तीन माह से लापता था और उसका फोन बंद था। उनलोगों ने इसकी शिकायत बिहार पुलिस से की, लेकिन बिहार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने परिवार वालों को दिल्ली आने के लिए कहा है।

    यह भी पढ़ें- आबकारी घोटाले में आरोपी गौतम मल्होत्रा को मिली विदेश जाने की अनुमति, कोर्ट ने बताया मौलिक अधिकार